Advertisement
अब अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा देंगे छात्र-छात्राएं
कटिहार : करीब पांच साल बाद प्रारंभिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने की है. हालांकि शिक्षा विभाग ने इस लिखित परीक्षा का नाम अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन दिया है. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कटिहार जिला सहित राज्य भर के प्रारंभिक स्कूलों में 26-28 अक्तूबर 2016 तक ली जायेगी. पहली कक्षा से आठवीं […]
कटिहार : करीब पांच साल बाद प्रारंभिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने की है. हालांकि शिक्षा विभाग ने इस लिखित परीक्षा का नाम अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन दिया है.
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कटिहार जिला सहित राज्य भर के प्रारंभिक स्कूलों में 26-28 अक्तूबर 2016 तक ली जायेगी. पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्रायें इस परीक्षा में सम्मिलित होंगी. परीक्षा को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा ”मूल्यांकन हस्तक-2016” विकसित किया गया है. इस मूल्यांकन हस्तक में मॉडल प्रश्नकोष समाहित किया है. परिषद ने इस मूल्यांकन हस्तक की हार्ड कॉपी बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन लिमिटेड को जिले में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के सफल संचालन के लिये सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए को निर्देश दिया है. परिषद के एसपीडी श्री सिंह ने पत्रांक 7388, दिनांक 13.10.2016 के द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने को लेकर दिशा निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय है कि नि:शुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अप्रैल 2010 के बाद से प्रारंभिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा नहीं ली जा रही थी. अब तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सतत मूल्यांकन के बाद अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता रहा है. इस बार बच्चों में सीखने की क्षमता का अध्यन करने के लिये परिषद द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जा रही है.
26 से 28 अक्टूबर तक होगी परीक्षा : परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार 26 से 28 अक्टूबर तक अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी. दो पालियों में यह परीक्षा होगी.
पहली पाली दस बजे पूर्वाहण से 12 बजे अपराहण तक होगी. जबकि दूसरी पाली 1.30 बजे अपराहण से 3.30 बजे अपराहण तक होगी. 26 अक्टूबर को पहली पाली में भाषा(हिंदी या उर्दू) की परीक्षा होगी. जबकि उसी दिन दूसरी पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी. अगले दिन 27 अक्टूबर को पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन एवं समाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. तीसरे दिन 28 अक्टूबर को पहली पाली में अंगरेजी व दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी. दिशा निर्देश के अनुसार 29 अक्टूबर को सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन होगा. सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय प्रधान के द्वारा सुनिश्चित की जायेगी.
पहली कक्षा की होगी मौखिक परीक्षा : प्रारंभिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक के छात्र-छात्राओं का मौखिक मूल्यांकन किया जायेगा.
इसके लिये विद्यालय के नामित शिक्षक या शिक्षिका द्वारा मूल्यांकन हस्तक में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिये दिये गये प्रश्न पत्रों के पांच सेट में से अपनी इच्छानुसार किसी एक सेट का उपयोग करेंगे. वहीं वर्ग दो से आठवीं कक्षा के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन लिखित रूप से होगा. इसके लिये प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की आपूर्ति की जायेगी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिये बकायदा कैलेण्डर जारी करने के लिये परिषद ने अपने इस पत्र में कहा है कि संबंधित फर्म के द्वारा 18 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की आपूर्ति कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement