कटिहार : समाजवादी नेता व पूर्व सांसद युवराज बाबू का श्राद्धकर्म गुरुवार को है. उनके श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेने आ रहे हैं. यूं तो जीवन पर्यंत युवराज बाबू वंचित समाज व कमजोर तबकों के लिए संघर्ष करते रहे हैं. खासकर जूट मिल को लेकर किये गये आंदोलन के लिए वह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहे. स्थानीय लोगों की मानें, तो 70 के दशक में इस समाजवादी नेता ने कटिहार जूट मिल को लेकर बड़ा आंदोलन किया. जूट मिल मजदूरों के हक और हकूक के लिए गांधीवादी नीति के तहत अनशन शुरू किया. जानकारों की मानें, तो जूट मिल मजदूरों की मांगों को लेकर युवराज 36 दिन तक अनशन पर डटे रहे.
Advertisement
जूट मिल के राष्ट्रीयकरण में युवराज बाबू ने निभायी थी अग्रणी भूमिका
कटिहार : समाजवादी नेता व पूर्व सांसद युवराज बाबू का श्राद्धकर्म गुरुवार को है. उनके श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेने आ रहे हैं. यूं तो जीवन पर्यंत युवराज बाबू वंचित समाज व कमजोर तबकों के लिए संघर्ष करते रहे हैं. खासकर जूट मिल को लेकर किये गये आंदोलन के लिए वह राष्ट्रीय स्तर […]
कटिहार जूट मिल परिसर में अनशन करने के बाद उन्हें पूर्णिया अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से फिर उन्हें अनशन की स्थिति में ही पटना ले जाया गया. तत्कालीन राज्य सरकार के आश्वासन के बाद युवराज सिंह ने पटना के एक अस्पताल में अनशन तोड़ा था. इस बीच कटिहार जूट मिल के राष्ट्रीयकरण के सवाल की मांग को लेकर अपनी ही जनता पार्टी की केद्र सरकार को कई बार मांग पत्र दिये. उसके बावजूद कटिहार जूट मिल का राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ.
वर्ष 1977 में केंद्र की मोरारजी देसाई की सरकार के समक्ष संसद भवन के पास ही युवराज सिंह इसी मांग को लेकर अनशन पर बैठ गये. तत्कालीन केंद्र सरकार अपनी ही पार्टी के इस सांसद के अनशन पर बैठने के बाद सकते में आ गयी. तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के हस्तक्षेप के बाद अनशन तुड़वाया गया. कटिहार जूट मिल के राष्ट्रीयकरण में युवराज ने अग्रणी भूमिका निभायी. जूट मिल मजदूरों के हक व हकूक के लिए लंबे दिनों तक किये गये अनशन व मिल के राष्ट्रीयकरण को लेकर दिल्ली में किये गये अनशन में युवराज को राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रखर समाजवादी नेता के रूप में पहचान दिला दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement