कटिहार : कटिहार शहर एवं अन्य प्रखंडों में मलेरिया विभाग की ओर से कालाजार अभियान चलाया गया. अभियान में कालाजार की दवा के छिड़काव के साथ-साथ कालाजार रोकने के लिए लोगों को जानकारी दी गयी.
मलेरिया विभाग के अपर निदेशक डॉ यूके गुप्ता ने जिले में चल रहे कालाजार अभियान का जायजा लिया. अपर निदेशक ने समेली प्रखंड के बखरी पहुंच कर छिड़काव कार्य से अवगत हुए. कोढ़ा के खेरिया में दो टीमों ने निरीक्षण किया. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश सिंह, मलेरिया निरीक्षण, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार, रविंद्र सिन्हा, मुस्ताक अंसारी आदि थे.