आस्था . नवरात्र को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मची है धूम, माहौल हुआ भक्तिमय
Advertisement
आज मां कूष्मांडा की पूजा करेंगे श्रद्धालु
आस्था . नवरात्र को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मची है धूम, माहौल हुआ भक्तिमय नवरात्र के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की पूजा की. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग जा रही है. वहीं घरों में भी कलश स्थापना कर मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की जा रही है. कटिहार […]
नवरात्र के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की पूजा की. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग जा रही है. वहीं घरों में भी कलश स्थापना कर मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की जा रही है.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र की धूम मची हुई है. मंगलवार को तीसरे दिन की पूजा में श्रद्धालुओं ने माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की, जबकि बुधवार को माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना की जायेगी. मां दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तादाद में श्रद्धालु अपने घरों में कलश स्थापन कर मां दुर्गा का पाठ पूरे अनुष्ठान के साथ करने में जुटे हैं. अधिकांश श्रद्धालु दिनभर उपवास रखकर शाम में फलहार करते हैं.
कलश स्थापना के साथ घर में पूजा करने के अलावा बड़ी तादाद में श्रद्धालु सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में भी पूजा अर्चना करने में जुटे हैं. इधर नवरात्र व दुर्गापूजा को लेकर बच्चे व युवाओं में उत्साह है. बाजारों में जोरशोर से खरीदारी चल रही है. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी है. खासकर कपड़े की दुकानों में अधिक भीड़ देखी जा रही है.
पूरे अनुष्ठान के साथ नवरात्र में जुटे हैं श्रद्धालु : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तादाद में श्रद्धालु उपासना के साथ नवरात्र की पूजा में जुटे हैं. पहली अक्तूबर से नवरात्र प्रारंभ हो चुका है. मंगलवार को तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की गयी. घरों में कलश स्थापना व सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में पूरे अनुष्ठान के साथ मां दुर्गा का पाठ किया जा रहा है.
बुधवार को पूजा के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना की जायेगी, जबकि गुरुवार को पूजा के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जायेगी. सात अक्तूबर को षष्टी के तहत देवी कात्यायनी, आठ अक्तूबर को सप्तमी के तहत माता कालरात्रि, नौ को अष्टमी के तहत माता महागौरी, दस को नवमी के तहत माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जायेगी. मां दुर्गा के अलग-अलग नाम के अनुसार, श्रद्धालुओं द्वारा अनुष्ठान के अनुरूप पाठ किया जाता है.
मंदिरों में लगी रहती है भीड़ : शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, मिरचाईबाड़ी के सर्वमंगला मंदिर सहित विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. खासकर उपासना करने वाले श्रद्धालु मां दुर्गा के पाठ करने, सुनने व पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में जमे रहते हैं. खासकर सामूहिक पाठ में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. पंडित द्वारा मां दुर्गा का पाठ किये जाने के बाद अनुष्ठान के साथ पूजा अर्चना भी होती है. शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें पूजा अर्चना को लेकर लगी रहती है. दशहरा के नजदीक आने से श्रद्धालुओं में उत्साह भी देखा जा रहा है. दिन भर उपवास रखने के बाद श्रद्धालु शाम में फलहार करते हैं.
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल : नवरात्र व दशहरा के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों में खरीदारी को लेकर अत्यधिक चहल पहल देखी जा रही है. खासकर कपड़ों की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गयी है. वहीं नवरात्र में श्रद्धालुओं व उनके परिजनों द्वारा फल व पूजन सामग्री की खरीदारी भी जम कर की गयी है. नवरात्र को लेकर फल सामग्री की कीमतों में उछाल आ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement