21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा को लेकर चहल-पहल बढ़ी, जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा

मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ . शांति समिति की बैठक में अफसरों ने की अपील, भाईचारे के साथ मनायें पर्व मनिहारी : एएसपी विशाल शर्मा व एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने आदर्श थाना मनिहारी में दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को की. एएसपी व एसडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में […]

मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ .

शांति समिति की बैठक में अफसरों ने की अपील, भाईचारे के साथ मनायें पर्व
मनिहारी : एएसपी विशाल शर्मा व एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने आदर्श थाना मनिहारी में दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को की. एएसपी व एसडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में दोनों पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी अफवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की. एसडीओ ने कहा कि इस बार दो पर्व दुर्गापूजा और मुहर्रम आसपास है. दुर्गापूजा की प्रतिमा का विसर्जन 11 अक्तूबर को शाम से पूर्व हर हाल में पूजा कमेटी को करना होगा.
मुहर्रम के जुलूस का लाइसेंस सिर्फ 13 अक्तूबर के लिए ही मिलेगा. इसका पालन नहीं करने पर कमेटी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मेला, ध्वनि विस्तार यंत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति दस बजे रात्रि तक ही दी जायेगी. दुर्गापूजा और मुहर्रम के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. एएसपी विशाल शर्मा ने कहा कि दुर्गापूजा के प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम जुलूस के रूट का जिक्र आवेदन में करना होगा. उन्होंने प्रतिमा विसर्जन शाम से पूर्व रोशनी में करने की अपील की.
मौके पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार यादवेंदू, थानाध्यक्ष एस बैजनाथन, बीडीओ श्रीराम पासवान, सब इंस्पेक्टर चंद्रकेतु, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष माधव पांडे, वाहिद अली, मुखिया जाकिर अंसारी, चंद्रभानु गुप्त, मुरलीधर उर्फ बबलू यादव, प्रकाश मंडल समेत पूर्व मुखिया कामता प्रसाद सिंह, प्रदीप सिंह, सुभाष मंडल, मुखिया राजकुमार मंडल, अधिवक्ता प्रद्युम्न ओझा, संजीव देव, मुकेश यादव, बाबुल खान पूर्व जिला पार्षद कून्दन सिंह, पूर्व पार्षद अमीरूद्धीन,
विमलेश शेखर सिंह, मदन सिंह, भाजपा नेता कैलाश सिंह, प्रमोद झा, सुबोध झा, जाप नगर अध्यक्ष अमरदीप पासवान, अंगद ठाकुर, विजय कृष्ण सिंह, मो लाल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, दिनेश यादव, मो सगीर, अहमद अली, नगर उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव, पार्षद मुस्ताक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें