बारसोई : दुर्गापूजा के अवसर पर जहां-जहां भव्य पंडाल सजते हैं तथा मेले में काफी भीड़-भाड़ होती है. वैसे पंडालों में पूजा समिति द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. इससे अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने मंगलवार को बारसोई अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों व पूजा आयोजकों से कहीं.
उन्होंने कहा कि कैमरे के साथ-साथ अग्निशामक के छोटे-छोटे सिलिंडर जो कि सार्वजनिक व महत्वपूर्ण भवनों में स्टैंड के साथ दीवारों में लगा कर रखे जाते हैं, की भी व्यवस्था की जाये. साथ ही शांत व सुलझे हुए स्वयंसेवकों की टीम बना कर उन्हें कार्य में लगाया जाना भी अनिवार्य है. एसडीपीओ चंद्रिका प्रसान ने कहा कि मुहर्रम के मद्देनजर 11 अक्तूबर तक माता की प्रतिमाओं का विसर्जन हर हाल में कर दिया जाये. जनप्रतिनिधियों ने पुराने दुर्गा स्थानों में पूर्व से चले आ रहे नियमों के बारे में जानकारी देकर प्रशासन द्वारा जारी किये गये नये आदेश को मानने में होने वाली कठिनाई से पदाधिकारियों को अवगत कराया.
बीच का रास्ता निकालने की अपील की. दुर्गापूजा व मुहर्रम दोनों पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि से सजग और सक्रिय रहने का आग्रह पदाधिकारियों द्वारा किया गया. मंगलवार को दोपहर से पहले बारसोई थाना में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक भी की गयी. अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में बारसोई के सर्किल इंस्पेक्टर रजनीकांत बारसोई, बलरामपुर, कदवा, आजमनगर चारों प्रखंड के बीडीओ के साथ-साथ बारसोई थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी गुलफाम आजम, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी दसो, थाना एवं ओपी के अध्यक्ष व मो जिन्ना, दिलीप राय, समामुल अंसारी, गौतम मोदक, राधा कांत घोष, मो मसूद, उमेश कुमार यादव, सुनील साह आदि मौजूद थे.