बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी पूरब चौक पर एक ऑटो (बीआर11एस-6083) जो कन्हरिया से दालकोला जा रहा था को गुप्त सूचना पर बायसी पुलिस ने जब्त कर लिया. मामले की सूचना एमओ सुरेश मंडल को दी गयी. श्री मंडल द्वारा जांच किये जाने पर उसमें 15 बोरा चावल, 01 किलो गेहूं, 03 बोरा मक्का और 01 बोरा धान पाया गया.
सभी बोरा लगभग 50 किलो वाला था और चावल की पहचान सरकारी अनाज के रूप में हुई है. ऑटो चालक सह व्यापारी राजकिशोर उर्फ रोहित, पिता तारण्य रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कन्हरिया निवासी है. राजकिशोर ने बताया कि वह सारे अनाज को खुदरा-खुदरा लोगों से खरीदा था, जिसे वह बेचने दालकोला जा रहा था.