29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाली बजा टैक्स वसूली का विरोध

नगर निगम द्वारा खाली जमीन व गरीबों की झोंपड़ी पर भारी भरकम टैक्स वसूली के खिलाफ युवा कटिहार के बैनर तले स्थानीय शहीद चौक पर गुरुवार की शाम लोगों ने थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया. कटिहार : युवा कटिहार के संरक्षक समरेंद्र कुणाल एवं निगम पार्षद किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज के नेतृत्व में […]

नगर निगम द्वारा खाली जमीन व गरीबों की झोंपड़ी पर भारी भरकम टैक्स वसूली के खिलाफ युवा कटिहार के बैनर तले स्थानीय शहीद चौक पर गुरुवार की शाम लोगों ने थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया.

कटिहार : युवा कटिहार के संरक्षक समरेंद्र कुणाल एवं निगम पार्षद किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता किसानों की जमीन से टैक्स वसूली बंद करो, गरीब के झोपड़ी से टैक्स वसूली बंद करो आदि नारेबाजी कर रहे थे. थाली की आवाज से पूरा शहर गूंज रहा था. कार्यक्रम के बाद श्री कुणाल ने कहा कि निगम क्षेत्र की खाली जमीन एवं गरीबों की झोपड़ियों पर टैक्स वसूली से लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब राज्य का हवाला देकर केंद्र से बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के गरीबों के घर-जमीन पर भारी भरकम टैक्स वसूली का कानून लाद रहे हैं.
उन्होंने कहा कि निगम द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र एवं नक्शा सहित आवश्यक कागजात बनवाने के नाम पर आवेदकों से जबरन खाली जमीन पर टैक्स लिया जा रहा है. टैक्स निर्धारित समय पर जमा नहीं करने वालों पर तीन साल पूर्व से ब्याज लगाने का नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि मेयर, विधायक मुख्यमंत्री से अब तक नहीं मिले हैं. लोगों को सिर्फ बरगला रहे हैं. टैक्स से परेशान आवाज को सरकार नहीं सुन रही है. अब कटिहार बंद एवं आमरण अनशन किया जायेगा.
इस पर भी सरकार नहीं सुनेगी, तो न्यायालय से याचना की जायेगी. सभा का संचालन नीरज सिंह रिंकू ने किया. मौके पर विनोद साह, नरेश साह, विनोद सिंह, अखिलेश झा, रविशंकर सिंह, पप्पू तांती, अमर कुमार, प्रमोद चौधरी, अर्जुन सिंह, रंजीत चौधरी, विनोद यादव, गौतम साह, मो गुड्डू खान, अभिषेक चौधरी, भीम चौबे, अजीत पासवान, पवन राय, नवीन सिंह, उमेश सिंह कुशवाहा, मो टेंपू, अंकित सिंह, गुड्डू झा, मनो पांडेय, चंदन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें