कटिहार : आठवीं कक्षा उत्तीर्ण जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक नौवीं कक्षा में एडमिशन नहीं लिया है. उनके लिए शिक्षा विभाग ने एक मौका और दिया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्रांक 2462, दिनांक 22 सितंबर के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है.
डीइओ को दिये आदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि उच्च विद्यालय के लिए वर्ष 2016 की अवकाश तालिका में विद्यालय में नये पाठ्यक्रम के आलोक में नौवीं कक्षा में नामांकन 30 जून तक निर्धारित किया गया था. विभिन्न डीइओ की अनुशंसा के आलोक में पूर्व के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए समय 30 सितंबर तक विस्तारित किया गया है.