36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अाज थाली बजा कर जतायेंगे विरोध रोष . टैक्स लेने को लेकर बढ़ रही नाराजगी

खाली जमीन पर भी नगर निगम के टैक्स लेने का विरोध हो रहा है. इसको लेकर लगातार आंदोलन की रूपरेखा तैयार हो रही है. अब 15 को कटिहार भी बंद कराया जायेगा. कटिहार : नगर निगम द्वारा खाली जमीन एवं गरीबों की झोपड़ी पर टैक्स वसूली के खिलाफ कटिहार बंद की तारीख बदल दी गयी […]

खाली जमीन पर भी नगर निगम के टैक्स लेने का विरोध हो रहा है. इसको लेकर लगातार आंदोलन की रूपरेखा तैयार हो रही है. अब 15 को कटिहार भी बंद कराया जायेगा.

कटिहार : नगर निगम द्वारा खाली जमीन एवं गरीबों की झोपड़ी पर टैक्स वसूली के खिलाफ कटिहार बंद की तारीख बदल दी गयी है. अब 30 के बदले 15 अक्तूबर को कटिहार बंद किया जायेगा. उसी दिन बड़ा आंदोलन किया जायेगा. स्थानीय सामुदायिक भवन में युवा कटिहार की बैठक कर यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता संगठन के संरक्षक व पूर्व लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने की. संचालन युवा कटिहार के नीरज सिंह रिंकू व दीपक मुस्कान ने किया.
बैठक के बाद श्री कुणाल ने कहा कि दुर्गापूजा व मोहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के कारण बंदी के लिए तारिख मे बदलाव किया गया है. बाढ़ एवं भारी वर्षा से बाजार में जल जमाव के कारण व्यवसायी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. इन सभी कारणों से बंदी आंदोलन को 15 दिनों तक बढ़ाया गया है.
गुरुवार को शहर में थाली बजा कर टैक्स के खिलाफ बहरी सरकार को परेशानी सुनायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पिछले वर्ष बिहार को विशेष दर्जा के लिए केंद्र सरकार के पास थाली बजा कर अपनी बात रखी थी. युवा कटिहार का टैक्स के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में युवा कटिहार के गणेश चंद्रा, विनोद साह, विनोद सिंह, रविशंकर सिंह, पवन राय, अखिलेश झा, सुधीर दुबे, भीम चौबे, विनोद यादव, अजीत पासवान, जयराम यादव, प्रमोद चौधरी, अर्जुन सिंह, चंदन ठाकुर, मनोज ठाकुर, पप्पू कुमार, अमर कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें