21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से दो फर्जी टीटीइ गिरफ्तार गिरफ्तार दोनों युवकों के साथ रेल अधिकारी.

जाली रेलवे जॉब कार्ड व पास बरामद कटिहार-तेलता पैसेंजर ट्रेन से दो फर्जी टीटीइ को सीटीटीआइ ने शनिवार को पकड़ा और आरपीएफ के हवाले कर दिया. इस मामले में रेल प्रशासन व पुलिस जांच में जुटी है. कटिहार : दो युवक कटिहार-तेलता पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे थे. इस दौरान जब सीटीटीआइ की टीम […]

जाली रेलवे जॉब कार्ड व पास बरामद

कटिहार-तेलता पैसेंजर ट्रेन से दो फर्जी टीटीइ को सीटीटीआइ ने शनिवार को पकड़ा और आरपीएफ के हवाले कर दिया. इस मामले में रेल प्रशासन व पुलिस जांच में जुटी है.
कटिहार : दो युवक कटिहार-तेलता पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे थे. इस दौरान जब सीटीटीआइ की टीम ने दोनों से टिकट मांगा, तो उन्होंने अपने को रेल कर्मचारी बताते हुए अपना रेल जॉब कॉर्ड तथा पास दिखाया. सीटीटीआइ टीम को कार्ड व रेलपास पर शंका हुई, तो उन्होंने सीएमआइ को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सीएमआइ व सीटीटीआइ ने जांच की, जिसमें पास व जाॅब कार्ड फर्जी पाये गये. सूचना मिलते ही विशेष दस्ता दोनों फर्जी टीटीइ को कटिहार लेकर आयी और उसे आरपीएफ के सुपूर्द कर दिया.
उक्त ट्रेन में सफर कर रहे दोनों फर्जी टीटीइ से जब सीटीटीआइ नंदकिशोर ने टिकट मांगा, तो उन लोगों ने अपने को रेलवे कर्मचारी बताया तथा ट्रेनिंग पर जाने की बात कही. इधर पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर शहर के एक होटल में छापेमारी भी की गयी, लेकिन वहां ठहरे छह युवक चकमा देकर भाग निकले.
जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जायेगा
उक्त हॉल्ट पर संविदा धारी टिकट बेचते हैं. गिरफ्तार फर्जी टीटीइ से पूछताछ की जा रही है. सभी बिंदुओ पर जांच हो रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
पवन कुमार, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेलमंडल
कर रहे थे ट्रेनिंग : रेलवे विशेष दस्ता के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि फर्जी टीटीइ गोरफर व विसनपुर हॉल्ट में टीटीइ की ट्रेनिंग करने की बात कही. उनके पास से रेल जॉब कार्ड व फर्जी रेलवे पास बरामद किया गया है. उनके रेल जॉब कार्ड व रेलवे द्वारा जारी कार्ड में थोड़ी सी भिन्नता थी. सियालदह व मालदह के कोड में अंतर था.
रेलवे विशेष दस्ता के अधिकारी आलोक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर जब शहर के कृष्णा गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी, तो वहां छह अन्य लोग थे, जो रेलवे अधिकारी को देखते ही फरार हो गये. उक्त होटल से दो अन्य विमलेश निषाद पिता कन्हाई निषाद, करण सिंह पिता विजय सिंह के नाम का कार्ड भी जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें