18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो को 235 पंचायतों में होगी ग्रामसभा

पहल . गांवों की तसवीर बदलने की कवायद में जुटी सरकार, विभाग ने दिया निर्देश दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर सरकार पंचायतों में ग्रामसभा की तैयारी में जुटी है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने इसको लेकर डीएम व डीडीसी को निर्देश जारी कर दिया है. इसको लेकर बीडीओ व सीओ को खास […]

पहल . गांवों की तसवीर बदलने की कवायद में जुटी सरकार, विभाग ने दिया निर्देश

दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर सरकार पंचायतों में ग्रामसभा की तैयारी में जुटी है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने इसको लेकर डीएम व डीडीसी को निर्देश जारी कर दिया है. इसको लेकर बीडीओ व सीओ को खास जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
कटिहार : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्तूबर को ग्रामसभा लगाने की तैयारी में जुट गयी है. ग्रामीण विकास विभाग बिहार के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बुधवार को जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त को इस आशय से संबंधित पत्र जारी कर दो अक्तूबर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित करने का निर्देश दिया है. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने भी दो अक्तूबर को प्रत्येक पंचायत में ग्रामसभा आयोजित करने को लेकर सभी बीडीओ को दिशा निर्देश दिया है. जिले के सभी 235 पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित की जानी है. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामसभा को लेकर दिशा निर्देश भी दिया गया है.
ग्रामसभा का एजेंडा भी तय : ग्रामसभा का एजेंडा भी तय कर दिया गया है. चालू वित्तीय वर्ष की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ अगले वित्तीय वर्ष यानी 2017-18 के लिए श्रम बजट व योजना तैयार करने पर भी इस ग्रामसभा में चर्चा की जायेगी. ग्रामसभा आयोजन से जुड़ी हर गतिविधि की विडियोग्राफी भी कराने का निर्देश दिया गया है. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश व तय किये गये एजेंडे को सही रूप में ग्रामसभा में रखकर उस पर चर्चा करायी जाये, तो निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की तसवीर बदल जायेगी.
इन एजेंडों पर होगी मुख्य रूप से चरचा : ग्रामसभा में वार्षिक लेखा विवरणी, पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष का प्रशासनिक प्रतिवेदन, अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट, विकास कार्यों से जुड़े पूर्ववर्ती वर्षों का प्रतिवेदन, चालू वित्तीय वर्ष की योजनाओं, निगरानी समिति का प्रतिवेदन के अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सुझाये गये बिंदुओं पर भी चरचा होगी. खासकर सामाजिक, आर्थिक, जातिगत आधारित जनगणना के तहत चिह्नित वंचित परिवारों की आजीविका को सुनिश्चित करने को लेकर कार्य योजना बनाने पर विचार होगा. इसके अलावा मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कार्यान्वित की जाने वाली पूरक योजनाओं का अनुमोदन जीविका के अभिसरण से महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत चिह्नित किसानों की जमीन पर क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं पर चर्चा होगी. वहीं निजी भूमि पर ली जाने वाली योजना मनरेगा के अंतर्गत आधार सीडिंग, लंबे समय से चल रही योजनाओं की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2017-18 का श्रम बजट निर्माण आदि एजेंडे पर प्रस्ताव दिये जायेंगे.
बीडीओ व सीओ को मिली खास जिम्मेदारी : विभाग के प्रधान सचिव ने ग्रामसभा के कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. दिशा निर्देश के तहत जिला पदाधिकारी ग्रामसभा का कार्यक्रम तय करेंगे तथा अपने स्तर से सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला कार्यक्रम समन्वय समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को 25 सितम्बर तक उपलब्ध करा देंगे. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से कार्यक्रम की विवरणी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति को देंगे. पंचायत सचिव के द्वारा ग्रामसभा के आयोजन की तिथि, समय व स्थल की जानकारी ग्राम पंचायत के आम लोगों को देंगे. पंचायत सचिव इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार भी करायेंगे. ग्रामसभा पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन या किसी सार्वजनिक स्थान पर करने के लिए निर्देशित किया गया है. निजी मकान या निजी स्थान पर ग्रामसभा नहीं की होगी. पूरी कार्यवाही की विडियोग्राफी अनिवार्य है.
गरीबी उन्मूलन के लिए भी बनेंगी योजनाएं
गांवों की दशा सुधारने की पहल, ग्रामसभा को लेकर प्रचार-प्रसार का निर्देश
ग्राम पंचायत में गरीबी उन्मूलन को लेकर रणनीति का निर्माण, आजीविका के अवसरों में वृद्धि को लेकर रणनीति का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने, डीडीयूजीकेवाइ के अंतर्गत चिह्नित ग्राम पंचायत में रोजगारपरक मजदूरी प्रदान करने वाले कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सामाजिक अंकेक्षण सहित कई योजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी तथा प्रस्ताव इस ग्रामसभा में लिया जायेगा. ग्रामसभा के आयोजन को लेकर विभाग ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है. ग्रामसभा में पंचायत के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही ग्रामसभा में जनप्रतिनिधियों को भी विकास का भागीदार बनाने के लिये उन्हें आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है.
निर्देश का होगा पालन
बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा ग्रामसभा आयोजित करने को लेकर निर्देश प्राप्त हुआ है. दो अक्तूबर को मार्गदर्शिका के अनुरूप ग्रामसभा आयोजित करने के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है.
मुकेश पांडेय, डीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें