अब एक क्लिक में किसी भी विद्यालय के किसी भी बच्चे के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Advertisement
कटिहार में 7.5 लाख छात्रों का होगा डेटाबेस तैयार
अब एक क्लिक में किसी भी विद्यालय के किसी भी बच्चे के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. कटिहार : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जिले के सरकारी व गैर सरकारी, निजी विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों का आंकड़ा संग्रह करने का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगी. जिले के […]
कटिहार : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जिले के सरकारी व गैर सरकारी, निजी विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों का आंकड़ा संग्रह करने का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगी. जिले के करीब 7.5 लाख छात्र-छात्राओं का आंकड़ा एकत्रित किया जायेगा. सरकारी गैर सरकारी व मदरसा में पढ़ने वाले नामांकित बच्चों की कुंडली एकत्रित की जायेगी. शिक्षा विभाग ने यू डायस(जिला सूचना प्रणाली शिक्षा) के तहत चालु शैक्षणिक सत्र 2016-17 के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का पूरा विवरण अब विभाग के वेबसाइट के तहत एमआइएस में दर्ज होगी. एक क्लिक कर किसी भी विद्यालय के किसी भी बच्चे के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
स्थानीय शिक्षा विभाग ने यू डायस के लिये अध्ययनरत बच्चे की पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित करने के लिये कवायद शुरू कर दी है. जिला शिक्षा विभाग द्वारा यू-डायस के तहत आंकड़ा संग्रह करने के लिये कैलेंडर भी जारी कर दिया है. शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किये गये कैलेंडर के अनुसार यू-डायस 2016-17 में आंकड़ा संग्रह तिथि अर्थात कट ऑफ डेट 30 सितंबर निर्धारित की गयी है.
इसी के आधार पर कैलेंडर जारी की गयी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले शैक्षणिक सत्र तक विद्यालयवार जानकारी डायस के तहत एकत्रित की गयी थी. विभागीय वेबसाइट के एमआइएस में स्कूल के आधारभूत संरचना, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की संख्या विद्यालयवार दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार इसको और व्यापक बनाते हुए विभाग ने प्रत्येक छात्रों की विवरणी निर्धारित फार्मेट में तैयार कर उसे एमआईएस में अपलोड करने का निर्देश जारी किया है.
अनुपस्थिति पर कटेगा वेतन
विभाग के अनुसार विद्यालयवार नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की पूरी जानकारी एकत्रित की जायेगी. विभागीय सूत्रों की माने तो यू डायस के तहत छात्र-छात्राओं के लिये जो प्रपत्र तैयार किया गया है. उसमें कुल 35 कॉलम बनाये गया है. छात्र छात्राओं से जुड़ी जानकारी इन्हीं 35 कॉलमों में भरी जायेगी. प्रत्येक छात्राओं के लिये अलग-अलग प्रपत्र होगा. प्रपत्र भरने के बाद उसे भौतिक सत्यापन भी कराया जायेगा. इसमें सभी तरह के विद्यालय को शामिल किया गया है.
यानी सरकारी विद्यालय के साथ-साथ निजी विद्यालय, मदरसा में नामांकित सभी बच्चे जानकारी प्रपत्र में भरी जायेगी. स्थानीय बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एमआइएस प्रभारी राजीव कुमार निराला ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि पहली कक्षा से 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं की जानकारी निर्धारित फार्मेट के माध्यम से एमआईएस में दर्ज की जायेगी. यू डायस में सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी. आगामी 22 सितम्बर को बरारी, मनिहारी, फलका,
कोढ़ा, कुरसेला, प्राणपुर, डंडखोरा, समेली, कटिहार, हसनगंज व मनसाही प्रखंड का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. जबकि 24 सितम्बर को अमदाबाद, कदवा, बारसोई, आजमनगर व बलरामपुर प्रखंड के लिये प्रशिक्षण होगा. वहीं 25 को निजी विद्यालय के लिये प्रशिक्षण आयोजित की जायेगी. यह प्रशिक्षण मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में होगी. प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले बीईओ, नोडल पदाधिकारी व सीआरसीसी का वेतन उस दिन का कट जायेगा.
बीइओ व बीआरपी करेंगे आंकड़ों का भौतिक सत्यापन
विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने यू डायस की प्रक्रिया पूरी करने के लिये सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शुक्रवार को पत्र जारी किया है. पत्र में डीईओ ने अपने पत्र में कहा है कि यू-डायस के तहत किये जाने वाले डाटा संग्रह के प्रति बीईओ व प्रखंड साधनसेवी की जिम्मेदारी होंगे. जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने प्रखंडाधीन सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक को यू डायस व छात्रवार डीसीएफ भरने के लिये किसी एक शिक्षक को नामित करेंगे तथा उसे प्रशिक्षण देंगे. प्रत्येक बीईओ व बीआरपी क्रमश: दस व पंद्रह विद्यालय में जाकर ऑन स्पॉट भेरिफिकेशन करेंगे. साथ ही यू-डायस डीसीपी प्रपत्र में आंकड़ों का मिलान करेंगे. विद्यालय में उपलब्ध शौचालय, पेय जल, कमरा, प्रधानाध्यापक कक्ष, शिक्षिकों की संख्या, वर्गवार बच्चों की संख्या का मिलान भी अनिवार्य रूप से करेंगे.
कहते हैं डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि चालु शैक्षणिक सत्र के लिये विभागीय निर्देश के आलोक में यू-डायस में इस बार सभी छात्र छात्राओं की जानकारी एकत्रित की जायेगी. साथ ही विद्यालय के आधारभूत संरचना के बारे में भी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित की जायेगी. इसके लिये निर्धारित फार्मेट तैयार किया गया है.
संग्रह करने के लिए कैलेंडर जारी
विभाग ने यू-डायस की प्रक्रिया के लिये 30 सितंबर 2016 तक कट ऑफ डेट निर्धारित किया है. इसको ध्यान में रखते हुये डीईओ ने शुक्रवार को कैलेंडर जारी किया है. जिसके तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत 29 सितम्बर तक संकुल स्तरीय एचएम का प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया है. वहीं 30 सितंबर को यू-डायस दिवस आयोजित करने को कहा है. 15 अक्टूबर तक छात्रवार डीसीएफ का विद्यालय स्तर पर वर्ग शिक्षक द्वारा भरा जायेगा,
जबकि 17 अक्टूबर तक विद्यालय स्तर पर भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. 20 अक्टूबर तक सीआरसीसी व नोडल पदाधिकारी बीईओ भौतिक सत्यापन करेंगे. वहीं 10 नवंबर तक एचएम या उसके द्वारा नामित शिक्षक द्वारा भरे गये प्रपत्र के साथ जिला स्तर पर प्रशिक्षण होगा.
15 नवंबर तक प्रशिक्षण के उपरांत अंतिम रूप से भरे हुये यू-डायस, डीसीएफ व छात्रवार को सीआरसी में जमा किया जाना है. 17 नवंबर तक सीआरसी उस प्रपत्र को प्रखंड स्तर पर जमा करेंगे. जबकि प्रखंड स्तर से भरे हुये प्रपत्र को 19 नवंबर तक जिला स्तर पर जमा करेंगे. वहीं 31 दिसम्बर 2016 तक भरे हुये प्रपत्र को सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभाग के एमआईएस पर प्रविष्टि की जायेगी.
पुलिस को छकाने वाले कोढ़ा ग्रुप के सात अपराधी धराये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement