29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार युवक की हत्या

अपराध. बिरौली बाजार से लौटा था पुण्यानंद, गया था शौच भूिम िववाद को लेकर रविवार की देर शाम युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस बाबत मृतक के परिजनों ने 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. रूपौली : थाना क्षेत्र की रामपुर परिहट पंचायत के डुब्बाटोला गांव में रविवार रात 09:15 […]

अपराध. बिरौली बाजार से लौटा था पुण्यानंद, गया था शौच

भूिम िववाद को लेकर रविवार की देर शाम युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस बाबत मृतक के परिजनों ने 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
रूपौली : थाना क्षेत्र की रामपुर परिहट पंचायत के डुब्बाटोला गांव में रविवार रात 09:15 बजे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक स्थानीय महेंद्र मंडल का पुत्र पुण्यानंद मंडल बताया जाता है. पुण्यानंद पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली बरसायी और फरार हो गये. गंभीर रूप से जख्मी पुण्यानंद को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में ही पुण्यानंद की मौत हो गयी. इस बाबत मृतक के पिता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए गांव के नवल किशोर समेत कुल 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
परिजनों के अनुसार भूमि विवाद में हत्या हुई है.
बताया जाता है कि पुण्यानंद मंडल रात लगभग नौ बजे बिरौली बाजार से घर वापस लौटा था. उसके बाद वह शौच के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की पश्चिम दिशा की ओर चला गया. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पुण्यानंद पर गोली चलायी. अपराधी पहले गांव की तरफ गया और फिर वापस आकर गोली चलायी. अपराधियों ने पहली गोली कंधे में मारी तो पुण्यानंद चिल्लाते हुए भाग खड़ा हुआ, लेकिन आगे जाकर वह गिर गया. बाद में अपराधी ने फिर नजदीक जाकर छाती में एक गोली दाग दी और पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गया. गोली की आवाज सुन कर परिजन और ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे और पुण्यानंद को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर मृतक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. नामजद अभियुक्तों में चार लोग नवगछिया के इस्माइलपुर निवासी शामिल हैं. मां हावा देवी एवं पत्नी रंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पुण्यानंद ने हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें पराजित हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें