कटिहार : जम्मू कश्मीर के उरी में आर्मी बटालियन मुख्यालय पर हुये आतंकी हमले में मारे गये 17 शहीदों को आज आम आदमी पार्टी के मिथलांचल प्रभारी विक्टर झा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली दी. इस अवसर पर सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए आप नेता विक्टर झा ने कहा कि अगर एक आतंकी मारा जाता है तो तुष्टिकरण की राजनिति करने वाले आंतकियों की हिमायती हो जाते है.
और सैकड़ों गुमराह लोग उसके जुलूस में शामिल हो जाते है . आज एक नही बल्कि 17 जवान शहीद हो गये है और हम कुछ कर पाने की स्थिति में नही है. आवश्यक है कि सेना को अब खुली छुट दे ताकि देश के दुश्मनों का सफाया हो सके. आज के राजनिति का यह दुर्भाग्य है कि दुश्मनों के बाजये अपने जवानों की बलि दे रहे है. श्री झा ने कहा कि पाकिस्तान के कुकृत्य कार्य के लिए अब भारत को माकूल जबाब देने का समय आ गया है. श्री झा ने कहा कहा कि कश्मीर के मुद्दा पर बहुत से राजनितिक दलों ने कश्मीर में मारे गये बुरहान के प्रति सहानभुति देने वाले राजनेताओं के प्रति कार्रवाई करने की भी बात कही.
श्री झा ने कहा कि उरी के आर्मी कैंप में आतंकी हमला को लेने का समय आ गया है. आम आदमी पार्टी बिहार सरकार से मांग करती है कि बिहार के शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ की राशि मुआवजा के तौर पर दी जाये. मौके पर टुनटून श्रीवास्तव, एलवीस, काजल मंडल, संतोष राणा, बुड़ो दा, विकास, अखिलेश, रांतु, डॉ पंकज झा, पलटन, दिलखुश, विनय, अभिजित, विकास, आरिफ, आप जिला अध्यक्ष डॉ एम आर हक, बुद्धिनाथ झा, राजन, गोल्डी, गोलू, मुकेश, बिक्रम, आकाश, सुनील, सोनू, सन्नी, अंकित, राजा, देवेश, राकेश आिद मौजूद थे.