गोगरी : थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक दरोगा ने दो युवक को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. बकरीद की छुट्टी में घर आये दरोगा फिरोज अहमद व उनके परिजन जावेद, रिंकू, छोटू, लंबू आदि ने पड़ोस के ही सनाउल्लाह व शमशेर की जम कर धुनाई कर दी. दरोगा फिरोज ने सनाउल्लाह पर गोली भी चला दी. गोली सनाउल्लाह के हाथ में लगी. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
Advertisement
दरोगा ने युवक को पीटा, मारी गोली
गोगरी : थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक दरोगा ने दो युवक को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. बकरीद की छुट्टी में घर आये दरोगा फिरोज अहमद व उनके परिजन जावेद, रिंकू, छोटू, लंबू आदि ने पड़ोस के ही सनाउल्लाह व शमशेर की जम कर धुनाई कर दी. दरोगा फिरोज […]
मुश्कीपुर निवासीपूर्व विधायक नईम अख्तर का पुत्र जावेद अख्तर, फिरोज अख्तर (दरोगा), रिंकू अख्तर, छोटू अख्तर, लंबू अख्तर, औरंगजेब व वकील अहमद आदि लोगों ने अजहर अली के बेटे सनाउल्लाह को अपशब्द बोलना शुरू कर दिया और दरोगा जावेद अख्तर नें सनाउल्लाह पर गोली चला दी. गोली हाथ में जा लगी और वह जमीन पर गिर गया.
गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव में हुई घटना
क्या कहते हैं डीएसपी : डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व विधायक नईम अख्तर के बेटों ने दरोगागिरी के बल पर धौंस दिखाते हुए ग्रामीणों के ऊपर गोली चलायी है. जान से मारने की भी कोशिश की. पूर्व विधायक के बारे में जानकारी मिली कि नईम अख्तर और उनका बेटा नौकरी के बल पर हमेशा से ही ग्रामीणों पर धौंस दिखाते रहता है, लेकिन अब मामला पुलिस के पास आ गया है. कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement