कटिहार : सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद के निजी सहायक अशोक कुमार ने बताया कि कटिहार में अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण प्रमंडल, कटिहार द्वारा निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसका निर्माण बेरानवे करोड़ तेईस लाख इकतालीस हजार छह सौ चौवन(92,23,41,654) रुपये की लागत से कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि कटिहार में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना के समय से ही विधायक यहां अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना के लिये लगातार प्रयासरत थे. ज्ञातव्य है कि कटिहार में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना में भी विधायक की अहम भूमिका रही है. कटिहार अभियंत्रण की पढ़ाई से इस दिशा में विधायक के सकारात्मक चिंतन, जमीन उपलब्धता में सहयोग,
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अभियंत्रण महाविद्यालय सत्रारंभ और अब अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्य प्रारंभ होना उनके सार्थक प्रयास का प्रतिफल है. विधायक ने बताया कि कटिहार में अभियंत्रण महाविद्यालय के स्थापना से सम्पूर्ण सीमांचल के छात्र-छात्राओं को अभियंत्रण की पढ़ाई में सुविधा के साथ ही अभिभावकों को भी आर्थिक बोझ कम उठाना पड़ेगा.