18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव-कीचड़ से घुट रहा दम

उदासीनता . नगर निगम क्षेत्र में भी मिल रही गांव से बदतर सुविधाएं शहर की न्यू मार्केट से सटा अगलगी टोला वार्ड-20 के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं. यहां के लोगों को सड़क, बिजली, शुद्ध पानी, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं. शहर से […]

उदासीनता . नगर निगम क्षेत्र में भी मिल रही गांव से बदतर सुविधाएं

शहर की न्यू मार्केट से सटा अगलगी टोला वार्ड-20 के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं. यहां के लोगों को सड़क, बिजली, शुद्ध पानी, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं. शहर से सटा यह मोहल्ला विकास से कोसों दूर है.
कटिहार : जिला मुख्यालय अगलगी टोला वार्ड-20 में आज तक कोई भी पदाधिकारी यह देखने तक नहीं पहुंचा है कि आखिर लोग कैसे जी रहे हैं. ऐसा नहीं है कि लोगों ने डीएम, नगर निगम प्रशासन से सुविधा उपलब्ध कराने की मांग नहीं की है. बार-बार लोग सड़क बिजली, जलजमाव से मुक्ति सहित अन्य मामलों को लेकर गुहार लगाते रहे हैं. लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में लोग शहर में रहकर भी गांव से बदतर जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं. गौरतलब हो कि वार्ड नंबर 20 के अगलगी टोला में 36 परिवार निवास करते हैं. इन परिवारों का कहना है कि वे निगम को प्रत्येक वर्ष विभिन्न तरह का टैक्स का भी भुगतान करते हैं. लेकिन सुविधा नदारत है. स्थानीय लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं.
सड़क तक नहीं है नसीब . अगलगी टोला में जलजमाव की ही सिर्फ समस्या नहीं है. यहां के लोगों को सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जाने वाली किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. सड़क कच्ची रहने की वजह से लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जलजमाव के बाद कीचड़ हो जाने के कारण बच्चों, महिलाओं, वृद्धों को अधिक परेशानी हो रही है. यही नहीं बिजली की रौशनी बांस के खंभे से गये तार से मिल रहा है.
इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मोहल्ले के मिथलेस जयसवाल, नंदू ठाकुर, नीतीश कुमार, रामेश्वर यादव, रीना देवी आदि ने बताया कि मोहल्ले में सार्वजनिक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. प्रत्येक परिवार से शौचालय निर्माण के लिए दो-दो हजार रूपये महीनों पूर्व लिया गया है लेकिन शौचालय अब-तक नहीं बन पाया है. एक मात्र शौचालय है जिसकी सफाई व्यवस्था नहीं होने की वजह से मल-मूत्र सड़क पर बहता है.
इससे लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ा कर रख दी है. इसके साथ ही भेपर लाइट, स्वास्थ्य सेवा, आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ आदि से भी लोग वंचित है.
बारिश से परेशान हुए लोग
कटिहार, मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर में जलजमाव व कीचड़ हो जाने से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के कई मोहल्ले में जलजमाव के कारण लोग अलग से परेशान हो रहे हैं. खासकर सलामत नगर में जलजमाव के कारण लोगों को जिल्लत भरी जिंदगी जीनी पड़ रही है. इसके अलावा न्यू मार्केट में कीचड़ से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
घर में घुसा पानी व मुहल्ले में जलजमाव से होकर गुजरता रेहड़ी चालक.
कहते हैं वार्ड आयुक्त
वार्ड आयुक्त नौशाद कुरैशी से बात करने पर उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद की वजह से यहां सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को उपलब्ध कराने में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में वे काम कर रहे हैं शीघ्र ही लोगों को सुविधा मिलने लगेगी.
कहते हैं मोहल्ले
के लोग
वार्ड नंबर 20 अगलगी टोला के निवासी अनिल पासवान, मनोज महतो, विरेंद्र साह, राजू राम, भोला साह, पंकज साह, शारदा देवी, सकीला देवी, कारू साह, राम बाबू साह, चंदन साह, राजेश महतो आदि ने बताया कि शहर में रहकर हमलोग भी गांव से बदतर स्थिति में जीने को विवश हो रहे हैं. हल्की बारिश में ही पूरे मोहल्ले में जलजमाव हो जाता है. यही नहीं जलजमाव अधिक होने के बाद नाले का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर जाता है. रविवार तथा मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद घरों में पानी प्रवेश कर गया. जिसके कारण घर का सारा समान बरबाद हो गया है. घर में बदबू के कारण रहना मुश्किल हो रहा है. लेकिन निगम प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह समस्या किसी एक दिन का नहीं है बल्कि प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में जलजमाव व घरों में पानी घुसने की समस्या को झेलने को वविश हो रहे हैं. घर के अंदर पानी प्रवेश कर जाने की वजह से उठने-बैठने, सोने से लेकर खाना बनाने तक में परेशानी होती है. इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. मोहल्ले के लोगों ने कहा कि शहर में रहने के बावजूद हमलोगों की परेशानी की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी अधिकारी हमारी परेशानी को दूर करने की बात तो दूर झांकने तक नहीं पहुंच रहा है. इससे मोहल्ले के लोगों में प्रशासन के प्रति व्यापक आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें