21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद के दौरान बना रहा सौहार्द

कटिहार : त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में मंगलवार को संपन्न हो गया. जिले के सभी ईदगाहों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. बावजूद बलिया बैलोन थाना क्षेत्र में नमाज अता करने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. […]

कटिहार : त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में मंगलवार को संपन्न हो गया. जिले के सभी ईदगाहों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. बावजूद बलिया बैलोन थाना क्षेत्र में नमाज अता करने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी.

ईदगाह में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने झगड़ा सुलझाने का प्रयास किया. उधर घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर दोनों गुटों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. कटिहार अनुमंडल व मनिहारी में बकरीद शांतपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मंगलवार को सुबह नहा धोकर,

नये व साफ पोशाक धारण कर अपने अपने क्षेत्र के ईदगाह में जाकर बकरीद की नमाज अता की. नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगेंबर साहब से अपने तथा अपने देश की अमन व सुरक्षा की दुआ मांगी. उधर, शहर के ललियाही, रामपाड़ा सहित आसपास के इलाके के ईदगाहों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : बकरीद को लेकर ललियाही, रामपाड़ा सहित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईदगाहों में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी ईदगाह में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात थे. इसके अलावे सभी मुख्य चौक चौराहों पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसडीओ सुभाष प्रसाद, एसडीपीओ लाल बाबू यादव ललियाही ईदगाह सहित अन्य ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे थे. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष बिनोद सिंह ललियाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था में डटे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें