कटिहार : त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में मंगलवार को संपन्न हो गया. जिले के सभी ईदगाहों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. बावजूद बलिया बैलोन थाना क्षेत्र में नमाज अता करने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी.
ईदगाह में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने झगड़ा सुलझाने का प्रयास किया. उधर घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर दोनों गुटों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. कटिहार अनुमंडल व मनिहारी में बकरीद शांतपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मंगलवार को सुबह नहा धोकर,
नये व साफ पोशाक धारण कर अपने अपने क्षेत्र के ईदगाह में जाकर बकरीद की नमाज अता की. नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगेंबर साहब से अपने तथा अपने देश की अमन व सुरक्षा की दुआ मांगी. उधर, शहर के ललियाही, रामपाड़ा सहित आसपास के इलाके के ईदगाहों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.