27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के आभूषण की हुई बरामदगी

आभूषण लूटकांड . छह आरोपित गिरफ्तार, भागलपुर में भी हुई छापेमारी राधेश्याम सोनी की दुकान में लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में साहेबगंज व भागलपुर में छापेमारी कर पुलिस ने छह अपराधियों सहित लूट के आभूषण भी बरामद किये हैं. पुलिस ने सोना खरीदनेवालेे व्यवसायी को भी गिरफ्तार […]

आभूषण लूटकांड . छह आरोपित गिरफ्तार, भागलपुर में भी हुई छापेमारी

राधेश्याम सोनी की दुकान में लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में साहेबगंज व भागलपुर में छापेमारी कर पुलिस ने छह अपराधियों सहित लूट के आभूषण भी बरामद किये हैं. पुलिस ने सोना खरीदनेवालेे व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मुन्ना मंडल को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद ही पुलिस की एक टीम छापेमारी में लग गयी थी.
कटिहार : शहर के राधेश्याम सोनी के आभूषण दुकान में लूटकांड में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. लूटे हुए आभूषण खरीदने वाले छह आरोपियों को कटिहार पुलिस ने साहेबगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर रविवार की देर रात कटिहार लाया. गिरफ्त में आये अपराधियों से पूछताछ कर सोमवार को कटिहार पुलिस ने भागलपुर के सोनारपट्टी के एक आभूषण दुकान में छापेमारी की व यहां से भी एक को गिरफ्तार किया. दो अन्य संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.
इनसे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में चांदी व 13.2 ग्राम सोना के जेवरात के टुकड़े सहित तीन मोबाइल फोन व कुछ नकदी भी बरामद किया गया है. बरामद आभूषण में राधेश्याम सोनी का ट्रेड भी मिला है. इसकी पुष्टि पीड़ित दुकानदार के पुत्र पवन सोनी ने भी की है कि यह आभूषण उनके दुकान का ही है. पुलिस को इस लूट मामले को पूरी तरह सुलझाने में तीन माह लग गये. उल्लेखनीय है कि दस जून को लूट की घटना हुई थी.
नगर थाना में सोमवार को कटिहार एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 391\16 में लूटे गये सोना चांदी के जेवरात तथा चांदी के बरतन का खरीददार झारखंड के जिरवाबाड़ी के बोरियो थाना क्षेत्र के निवासी रविकांत साह पिता मुन्नीलाल साह को मिरजाचौकी थाना पुलिस व जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि अपराधी व खरीदार में आभूषण की राशि को लेकर विवाद हुआ. इसकी सूचना जिरवाबाड़ी थाने को मिली थी. इसके आधार पर रविकांत की गिरफ्तारी की गयी. रविकांत ने पूछताछ व उसकी निशानदेही पर रघुनंदन साह शाकिन मिर्जाचौकी जिला साहेबगंज के घर छापेमारी की गयी तो उनके घर से लूटी गयी चांदी का कुल 376.07 ग्राम जेवरात, गलाया गया चांदी का छड़ तथा 10.6 ग्राम सोना का जेवरात बरामद किया गया.
10 जून को हुई थी लूट की घटना :
10 जून को नगर थाना क्षेत्र के दौलतराम चौक स्थित राधेश्याम सोनी के आभूषण दुकान में तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने पिस्टल व बम का भय दिखा कर 1.5 करोड़ का आभूषण व 3.20 लाख रुपये नकद लूट लिया था व फरार हो गये थे. घटना को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा के नेतृत्व में झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित बिहार के कई जिलों में लगातार छापेमारी की.
इसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी. उक्त मामले में लूट में शामिल चार अपराधी सहित तीन लाइनर को पुलिस पकड़ चुकी है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कटिहार पुलिस प्रयासरत थी.
तीन माह लगे मामले को सुलझाने में
प्रेस वार्ता में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने दी मामले की जानकारी.
बिचौलिये के माध्यम से बेचते आभूषण
पुलिस ने पप्पू रविदास साकिन बड़ा लोहंडा थाना बोरियो के घर पुलिस ने छापेमारी की, तो वह कांड के अप्राथमिक अभियुक्त विक्की रविदास से मिल कर बिचौलिया बन कर लूटे हुए समानों की बिक्री कर लूट की माल को खपाने के फिराक में था. पप्पू ने ही रविकांत को लूट की माल बिक्री कर अन्य बिचौलियों को सेट कर उसे लूटे हुए आभूषण दिये थे.
पप्पू रविदास की निशानदेही पर मोती मंडल पिता सहदेव मंडल साकिन लोहंडा थाना बोरियो को गिरफ्तार कर उसके घर से चांदी का कुल 1537.8 ग्राम चांदी तथा सोना के एक लॉकेट वजन 2.6 ग्राम 2 हजार नकद एवं चार पीस चांदी पोला की चूड़ी बरामद की. एक अन्य बिचौलिया सुबोध रविदास पिता जग्गू रविदास को कासिल थाना गोराडीह जिला भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है.
भागलपुर सोनारपट्टी के ज्वेलर्स की दुकान से 1.629 किग्रा चांदी मिली
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के उपरांत कटिहार पुलिस ने भागलपुर सोनारपट्टी में सोमवार को छापेमारी की. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर राकेश वर्मा पिता भगवती प्रसाद वर्मा निवासी मंदरोजा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है. उसके दुकान से एक किलो 629 ग्राम का चांदी बरामद किया गया. उसे उक्त दुकानदार ने चांदी के बिस्कुट का रूप दे रखा था. एसपी ने कहा कि इस छापेमारी अभियान में एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा, कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह सहित अन्य कई थाना के थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में कटिहार पुलिस के जवान शामिल थे.
एक ने गलाया, दो ने खरीदा और एक ने शुद्धता बतायी
कटिहार में हुई डकैती के सोना और चांदी को विष्णु सिंदे ने गलाने का काम किया. कोतवाली पुलिस ने बताया कि राकेश वर्मा और सुभाष कुमार ने सोना और चांदी खरीदा. शुभम के बारे में बताया गया कि उसने आभूषण की शुद्धता की जांच की थी. कटिहार पुलिस के साथ आये आभूषण चोर ने बताया कि उसने सोना पट्टी के व्यवसायी के यहां एक किलो सात सौ ग्राम चांदी और सोना बेचा था. आभूषण दुकानदार के यहां से पुलिस ने सोना और चांदी बरामद भी किया.
मुन्ना ने पूछताछ में बताये नाम
कटिहार पुलिस ने कोर्ट से मुन्ना मंडल को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट कांड में पांच और साथी का नाम बताया, जो घटना के समय साथ थे.
कहा कि उनके पास लूट का माल भी है. इसके बाद कटिहार पुलिस ने तुरंत साहिबगंज पुलिस से संपर्क कर नगर थाना क्षेत्र रवीकांत, जो बिहार के भागलपुर जिले के सबौर थाना का रहने वाला है. नगर थाना क्षेत्र से ही सुबोध कुमार दास जो भागलपुर जिले बोरगीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके बाद जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बडा लोहंडा से पप्पू दास को गिरफ्तार किया. मोतीलाल मंडल को भी बड़ा लोहंडा से गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद मर्जिाचौकी थाना क्षेत्र के मंडरो से रंजन कुमार साह को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें