कुरसेला : अयोध्यागंज बाजार टेंगरिया टोला के महिलाओं पुरुषों ने बाढ़ राहत सहायता नहीं मिलने पर आक्रोश जताया. महिला पुरुष बच्चे बाजार की सड़कों पर सदस्या किरण साहु के नेतृत्व में बीडीओ को घेरने के लिये खड़े थे. कतिपय वजह से बीडीओ सड़क से नहीं गुजरी. जिससे सड़को पर खड़े भीड़ का समूह अधिकारी को घेर कर राहत की मांग करने में विफल रहे. महिलाओं ने आक्रोश प्रकट करते हुये कहा कि गुमटी टोला लिंक बांध के टूटे बांध से निकला पानी और धार के तरसोंइया आयोध्यागंज बाजार टेंगरिया टोला का भाग बाढ़ से प्रभावित हो गया.
बाजार के सड़को पर पानी का प्रवाह अधिक बढ़ने से सप्ताह से अधिक समय तक आवागमन बाधित बना रहा. बाढ़ का पानी अनेको घर आंगन में प्रवेश करने से कष्टदायी परेशानियां झेलनी पड़ी. बावजूद आयोध्यागंज बाजार भाग को बाढ़ प्रभाव के दायरे से अब तक बाहर रखा गया है. राहत सुविधाओं के नाम पर बाजार के लोगों को कुछ भी नहीं मिल सका है. महिलाओं ने कहा कि बाढ़ पीड़ित होने के नाते हमारा भी राहत सुविधा पर हक है. जिस बात को बीडीओ मेम को घेर कर बताने वाले थे. पस सदस्या किरण साहु ने कहा कि बाजार का अधिकांश हिस्सा बाढ़ से प्रभावित होने के बाद भी प्रभावितों को राहत सुविधायें नहीं मिल सकी है.