कुरसेला : एनएच-31 पर कबीर मठ कोसी सेतु के समीप रविवार को अज्ञात ट्रक से कुचल कर एक बच्ची की मौत हो गयी. मृत किशोरी विभा कुमारी (08) पिता कैलाश साह थाना क्षेत्र के इंदिरा ग्राम की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार, विभा अपनी मां के साथ कबीर मठ के समीप बासा पर जाने […]
कुरसेला : एनएच-31 पर कबीर मठ कोसी सेतु के समीप रविवार को अज्ञात ट्रक से कुचल कर एक बच्ची की मौत हो गयी. मृत किशोरी विभा कुमारी (08) पिता कैलाश साह थाना क्षेत्र के इंदिरा ग्राम की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार, विभा अपनी मां के साथ कबीर मठ के समीप बासा पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी.
सड़क पार करने के क्रम में तेज गति से आ रहे ट्रक ने विभा को कुचल दिया. मौके पर ही विभा ने मां के सामने दम तोड़ िदया. दुर्घटना करने वाला ट्रक भाग निकला. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव का दाह संस्कार कर दिया. मां के सामने पुत्री की दर्दनाक मौत हो गयी. इसे लेकर मृतिका की मां सहित अन्य परिजन दहाड़े मार विलाप कर रहे थे.
सांप के काटने से युवक की मौत
कदवा. प्रखंड के गेठौरा निवासी 37 वर्षीय मो सद्दाम की मौत रविवार को सांप के डसने से गयी. परिजनों ने बताया कि सद्दाम खेत देखने जा रहे थे. उसी समय जहरीले सांप ने डस लिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मोत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
एनएच 31 पर कबीर मठ कोसी सेतु के पास हुआ हादसा
मां के साथ सड़क पार कर रही थी आठ वर्षीया विभा
चालक मौके से ट्रक लेकर फरार