कोढ़ा : कम्युनिस्ट पार्टी ने नौ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने अपने मांगों का ज्ञापन सीओ को सौंपा. माकपा के प्रखंड सचिव जयप्रकाश मोहली की अध्यक्षता में धरना दिया गया.
प्रदर्शन के माध्यम से 9 सूत्री मांग पूरा करने के लिए सीओ प्रवीण कुमार वत्स को ज्ञापन सौंपा. नौ सूत्री मांगों में विनोदपुर पंचायत सहित पूर्व लाल कार्ड धारी को प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर लगान रसीद काटने पोखर टोला के लोगों द्वारा आवेदन की जांच कर भूमि का बंदोबस्त करें , प्रखंड के भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के मनमानी को रोकने तथा वृद्धा पेंशन योजना के साथ अन्य पेंशन योजना के लाभुको को लभानवित करने जैसी बात को मांगपत्र में शामिल किया गया कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को अधिकारी द्वारा आमलोगों तक नही पहुंचाने के कारण लाभुक परेशान हो रहे हैं, उसे अविलंब पूरा करने की बात कही गई मौके पर कटिहार के मंत्री दीपेंद्र देव यादव, कामरेड नरेश ऋषि, इकरामुल हक, रामजतन मुंडा, जगदीश महलदार, मोहम्मद ताहिर, विश्वनाथ हाँसदा, सुवेश ठाकुर, के साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं महिला सदस्य मौके पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया.