कटिहार. जदयू के सांगठनिक चुनाव को लेकर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 व वार्ड संख्या 43 में निर्वाची पदाधिकारी रमेश महतो की उपस्थिति में वार्ड अध्यक्षों का चुनाव कराया गया. जिसमें वार्ड संख्या 5 से वीना गिरी व वार्ड संख्या 43 से दिलीप कुमार राम को वार्ड अध्यक्ष मनोनित किया गया.
इस अवसर पर मेयर सह नगर जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र के 45 वार्डो में जदयू का सांगठनिक चुनाव करया जा रहा है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद जमिल अख्तर, जदयू प्रवक्ता राज कुमार गुप्ता, राज कुमार निषाद, जावेद, मो आसिफ, मो बाबर परवेज, वार्ड संख्या 6 के अध्यक्ष राकेश रंजन यादव, सचिव रामनाथ मंडल, जदयू नेता एस के सुमन समेत कई लोग मौजूद थे.