कटिहार. बीते वर्ष बिजली विभाग की लापरवाही से कोढ़ा प्रखंड के रजवाड़ा निवासी लक्ष्मण राम, रंजीत राम, विनोद राम की करंट से मौत हो गयी थी. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मृतक के आश्रितों को सरकार ने बिजली विभाग की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया.
ग्रामीण एसडीओ ज्ञान प्रकाश, कनयी अभियंता सुजीत कुमार के द्वारा आश्रित परिवार को मुआवजा दिये जाने तथा परिवार के सदस्यों को विभाग में नौकरी के साथ हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया था. बता दें कि तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे एवं परिवार के मुखिया थे. इनके मृत्यु के पश्चात परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि आवश्यक कागजात जमा करने के उपरांत मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जायेगा.