कटिहार : शहर के वर्मा कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2014 एवं 2015 के ताईक्वांडो खेल में कांस्य एवं रजत पदक विजेता लगातार दो वर्षो से युवा संस्कृति एवं खेलकूद विभाग पटना द्वारा राज्य खेल समान समारोह 2015 एवं 2016 में सम्मानित किया गया.
उन्हें विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण एसएआई में चयनित हुये ताईक्वांडो खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले छात्र में अविनाश कुमार सहनी, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, विपिन भारती, अनुप कुमार ठाकूर छात्र शामिल है. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान दिनेश दुबे, शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा एवं जिला ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को सम्मानित करते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर सत्य प्रकाश, रंजन कुमार, राजीव रंजन, अरूण, जय प्रकाश, श्रीराम, विनय सिंहा, मोहन, निहारिका आदि शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.