हसनगंज : प्रखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर महमदिया में गुरूवार रात्रि चोरों ने चोरी को दिया अंजाम. बीते रात्रि गुरूवार को रामनाथ मंडल हरिपुर महमदिया के यहां रात्रि चोरों ने दरवाजा तोड़कर सारा सामान लेकर चंपत हो गये. सुबह होने पर दरवाजा खुला देख परिवार के सदस्य के होश उड़ गये.
घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसमें नगद ग्यारह हजार का सोना डेढ़ भर, चांदी तीन भर जिसकी कीमत तकरीबन 50 हजार रूपये है चोरों ने चोरी कर ली. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी गांव जनकपुर महमदिया की है. जहां उसी रात को सुनिल कुमार मंडल के यहां पीछे टट्टी का मिट्टी काटकर चोर घर के अंदर प्रवेश कर सारा सामान लेकर फरार हो गया. घटना बाबत हसनगंज थाना पुलिस को जानकारी दे दी गयी थी.