कटिहार : कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहायक थाना अंतर्गत हवाई अड्डा चौक पर डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना मिलने के बाद सहायक थाना अध्यक्ष विनोद सिंह सशस्त्र बल के साथ हवाई अड्डा चौक पहुंचे.
पुलिस की गाड़ी को देखते ही योजना बना रहे अपराधी इधर-उधर भागने लगे. जब उनका पीछा किया गया, तो अपराधियों ने पुलिस बल पर फायरिंग करते की और कुछ अपराधी भाग निकले. वहीं पुलिस आधा दर्जन अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रही. उक्त संदर्भ में एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा ने नगर थाना में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर सहायक थानाध्यक्ष हवाई अड्डा चौक पर छापेमारी किये. इस क्रम में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इसमें से एक अपराधी चंदन कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह पिता ब्रज किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह गोली से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जवाबी कार्रवाई एवं आत्मरक्षा के लिए सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने अपने सर्विस पिस्टल से एक चक्र गोली फायर किया. इसमें चंदन को गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया. गिरफ्तार चंदन कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है. चंदन जीआरपी थाना खगड़िया के कांड में वांछित है, जबकि वर्ष 2008 में पूर्णिया कोर्ट से भागा हुआ अपराधी भी है. डकैती की योजना बना रहे अन्य गिरफ्तार अपराधियों में टपुआ दियारा के सुखाड़ी मंडल, साकिन 58 थाना एकचारी जिला भागलपुर के बहादुर तांती, हवाई अड्डा चौक के राजेश सिंह, भवानीपुर के अशोक यादव व सेमापुर लक्ष्मीपुर काबरकोठी के अमित सिंह हैं. इन अपराधियों के पास से दो बाइक, कट्टा(325 बोर), मोबाइल भी बरामद किया गया है. मौके पर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह इस्पेक्टर कृष्णकांत कुमार, सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.