कटिहार : गुवाहाटी से दिल्ली जानेवाली नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस में एक महिला रेलयात्री के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही कटिहार जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पटना फुलवारी शरीफ निवासी महिला नार्थ इस्ट ट्रेन के शयनयान कोच में सफर कर रही थी. वह अपने बर्थ पर सो रही थी. उसकी नींद खुली, तो पैंट्रीकार कर्मी मो गुलाब उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था.
इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के यात्रियों ने पैंट्रीकार कर्मी को दबोच लिया. घटना के बाबत महिला रेल यात्री ने कटिहार जीआरपी में उक्त पैंट्रीकार कर्मी के विरुद्ध छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी. जीआरपी ने आरोपी मो गुलाम पिता मो तौहिद नानपुर सीतामढ़ी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.