18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी

कटिहार : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 07, 09 समेत कुछ अन्य जगहों में बाढ़ का पानी घुस जाने से सोमवार को अफरातफरी का माहौल बना रहा. लोग भयाक्रांत हैं. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि यदि जलस्तर में थोड़ी और वृद्धि हुई तो उनके जानमाल का बेहद नुकसान हो सकता है. […]

कटिहार : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 07, 09 समेत कुछ अन्य जगहों में बाढ़ का पानी घुस जाने से सोमवार को अफरातफरी का माहौल बना रहा. लोग भयाक्रांत हैं. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि यदि जलस्तर में थोड़ी और वृद्धि हुई तो उनके जानमाल का बेहद नुकसान हो सकता है.

नगर निगम क्षेत्र के बुद्धुचक, महंत नगर व ललयाही में बाढ़ का पानी भर जाने से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं. इन जगहों के करीब 250 घरों में चार से पांच फुट तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे इन जगहों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. क्षेत्र के मनोज साह, दिलीप साह, राजकुमार साह, शिव कुमार, मो रूस्तम, मो सिकंदर, मो जाहिद, राजकुमार यादव, रामलाल दास, लक्ष्मण यादव, राम चौहान,

महावीर चौहान समेत अन्य का कहना है कि इनके घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है और प्रशासनिक स्तर अभी तक कोई सहायता इन्हें नहीं मिली है. जिससे इनमें प्रशासन के खिलाफ आक्रोश का माहौल व्याप्त है. इन लोगों का कहना है कि बांध का हाल बेहद खराब हो चुका है और किसी भी वक्त बांध टूट सकता है. यदि ऐसा होता है तो बेशक बाढ़ का पानी शहरी क्षेत्र में भी प्रवेश कर जायेगा. बता दें कि इन क्षेत्रों से सटे इलाके बरमसिया, अफसर कॉलोनी के लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है कि कब उनके घरों तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. बेहद आशंकित जीवन जी रहे इन लोगों का कहना है कि बांध टूटने के बाद क्षेत्र जलमग्न हो जायेगा और इस क्षेत्र से सटे प्रशासनिक पदाधिकारी मसलन डीएम आवास, एसपी आवास समेत अन्य प्रशासनिक आवासों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. बता दें कि इन प्रशासनिक पदाधिकारियों के आवास से महज एकाध किलोमीटर की दूरी पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में किस कदर बाढ़ अपना प्रलय दिखा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें