18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनभर चलता रहा भजन-कीर्तन

जिले में गुरुवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इसको लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. शहर में विभिन्न राधाकृष्ण मंदिर में यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इसको लेकर हर तरफ उत्सवी माहौल था. कटिहार : शहर में मुख्य समारोह पूजा को लेकर बनिया टोला स्थित राधाकृष्ण मंदिर बंगाली विधि […]

जिले में गुरुवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इसको लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. शहर में विभिन्न राधाकृष्ण मंदिर में यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इसको लेकर हर तरफ उत्सवी माहौल था.
कटिहार : शहर में मुख्य समारोह पूजा को लेकर बनिया टोला स्थित राधाकृष्ण मंदिर बंगाली विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. इस इलाके में बंगाली समुदाय के रहने के कारण इस पर्व को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं. यहां पर पूजा के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. बड़ी संख्या में शहर के महिला पुरूष बच्चे यहां पूजा देखने व मेला घूमने आते हैं. वहीं शहर के अन्य जगहों में इस पर्व को अरगड़ा चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर, पटेल चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर चौक स्थित
राधाकृष्ण मंदिर, मिरचाईबाड़ी स्थित राधाकृष्ण मंदिर, ओटीपाड़ा स्थित राधाकृष्ण मंदिर इत्यादि जगहों पर पूजा आयोजित हुयी. इस पर्व को लेकर महिलायें दिन भर व्रत रखकर रात में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म होने का इंतजार करती है. सुबह में फिर नहा धोकर अन्न जल ग्रहण करती है.
शिव मंदिर चौक स्थित राधेकृष्ण मंदिर के पुजारी श्यामसुंदर पाठक उर्फ बबलू पाठक ने बताया कि महिला व्रतियों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्मदिन को लेकर रातभर मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन चलते रहा. फोस्टर किड्स प्ले स्कूल द्वारा कृष्णा अष्टमी उत्सव मनाया गया. इसमें स्कूल के बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के रूप को प्रदर्शित किया गया. बच्चों के द्वारा मोहक झाकियां भी प्रस्तुत की गयीं.
राधा के रूप में अद्रिता, यशस्वीनी, नियति, शैली, अविभि, अनिका, कुहु, अन्वी, रिषिका तथा कृष्ण के रूप में मयंक, प्रेमांश, रौनक, सोवित, अभिनव, ध्रुव एवं बलराम तथा साथियों के रूप में सार्थक, अनिकेत, आयांश, आर्यन, इशु शंकर, ख्याति, जिज्ञासा, गुड्डी एवं धैर्य रौनक आदि ने भाग लिया. प्रिसिंपल कृष्ण जन्मोत्सव के बारे में बच्चों को अवगत कराया.
कदवा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर, सोनैली, कदवा, कुर्सेल, सागरथ, भोगांव, सागरथ आदि गांवों में राधा कृष्ण के मंदिरों को भव्य रूप से सजाकर राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की जा रही है. प्रखंड के संझेली, झौआ, बृन्दाबाड़ी, चौकी, गोपीनागर आदि गांवों में ग्रामीणों द्वारा राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है.
मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. नगर के बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. राधा कृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर में पूरे शहर के श्रद्धालु रात में पूजा करने पहुंचे थे. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर महिला श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंची थी. मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान विशेष पूजा अर्चना की गयी.
राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए मोनका शर्मा, पंकज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, बबलू शर्मा, ओम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नितीश खैतान, मुकून मितल, अनिल अग्रवाल, गौरव, मनोज उपाध्याय आदि जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें