29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर उत्सव की तैयारी

आस्था . कृष्ण जन्माष्टमी आज, जिले में उत्साह का माहौल कटिहार : जिले भर में जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस कड़ी में राधेकृष्ण मंदिर को सजाया संवारा गया है. जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण के जन्मदिन को लेकर मनाया जाता है. इसी दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. […]

आस्था . कृष्ण जन्माष्टमी आज, जिले में उत्साह का माहौल

कटिहार : जिले भर में जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस कड़ी में राधेकृष्ण मंदिर को सजाया संवारा गया है. जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण के जन्मदिन को लेकर मनाया जाता है. इसी दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. शहर में अरगड़ा चौक स्थित राधाकृषण मंदिर, बनिया टोला चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर, बड़ा बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर को मंदिर समितियों द्वारा सजाया संवारा गया है. साथ ही महिला व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इस त्योहार को लेकर महिलाएं तैयारी में जुटी हैं.
बनिया टोला में राधे कृष्ण का पूजा का है महत्व : बनिया टोला स्थित राधे कृष्ण मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का त्योहार धुमधाम से मनाया जायेगा. इस वर्ष भी इसके लिये मंदिर समिति के लोगों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे जिले में बनिया टोला के राधा कृष्ण त्योहार मनाने को लेकर चर्चा रहता है. इस जगह पर बंगाली समुदाय के होने के कारण बंगाली रीति रिवाज से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. वहीं इस त्योहार के साथ उक्त जगह पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों लोग शरीक होते हैं. जन्माष्टमी पर्व में मटकी फोर प्रतियोगिता भी करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें