कटिहार : तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ललन जी द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने राष्ट्रीय उच्च पथ-81 अंतर्गत कटिहार-गेड़ाबाड़ी पथ की मरम्मतिके लिये पहल शुरू कर दी है. एनएच के कार्यपालक अभियंता ने एनएच के अधीक्षण अभियंता पूर्णिया को इस आशय की जानकारी देते हुये उक्त पथ की मरम्मत के लिये स्वीकृति देने व निधि आवंटित करने का आग्रह किया है.
पत्र में कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि एनएच-81 के अंतर्गत पहली से बीसवें किलोमीटर अर्थात गेड़ाबाड़ी से कटिहार तक का पथ अत्यंत जर्जर है. पथ के दूसरे से बीस किलोमीटर तक बड़े-बड़े गडढे हो गये है तथा यातायात परिचालन में कठिनाई हो रही है. पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि कटिहार से कुरसेला एवं बरारी प्रखंडों को जोड़ने वाली यह एक मात्र सड़क है. गंगा में उफनती बाढ़ से सबसे ज्यादा यही दो प्रखंड प्रभावित हुआ है. बाढ़ राहत सामग्री, नाव व अन्य सामग्री का परिवहन इसी मार्ग से हो रहा है. जिसमें काफी कठिनाई होती है. पिछले दो अगस्त तथा मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने इस पथ के मरम्मति करने का आदेश दिया है.