रेलवे में लगेज के नाम पर जो बुकिंग होती है, उसमें भी बड़े पैमाने पर गोरखधंधा हो रहा है. गलत नाम-पता तो आम बात है, लेकिन लोड हो रहे पैकेट में क्या है, इसकी जांच नहीं होने का फायदा अपराधी तत्व उठा रहे हैं.
Advertisement
बुकिंग के नाम पर चल रहा गोरखधंधा
रेलवे में लगेज के नाम पर जो बुकिंग होती है, उसमें भी बड़े पैमाने पर गोरखधंधा हो रहा है. गलत नाम-पता तो आम बात है, लेकिन लोड हो रहे पैकेट में क्या है, इसकी जांच नहीं होने का फायदा अपराधी तत्व उठा रहे हैं. रेलवे माउथ फ्रेशनर की जगह पैकेट से निकला जरदा, आरपीएफ की […]
रेलवे
माउथ फ्रेशनर की जगह पैकेट से निकला जरदा, आरपीएफ की सजगता से जब्त की गयीं बोरियां
नयी दिल्ली स्टेशन से बुक हुआ था माल, शक के आधार आरपीएफ ने पैकेट की जांच की
कटिहार : रेलवे में बुक हो रहे पैकेट में सामान का नाम कुछ होता है और अंदर कुछ और. ऐसे तमाम हालात रेल कर्मियों की कारगुजारियों की वजह से पैदा हो रहे हैं. बगैर जांच-पड़ताल किये रेल कर्मी माल बुक कर तो लेते हैं, लेकिन जब इसी माल की शक के आधार पर जांच की जाती है, तो सारी पोल खुल जाती है.
हाल ही में कटिहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध रूप से बुक हुई जर्दा की बोरियों को कब्जे में लिया, तो बुकिंग के नाम पर चल रहे गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ. पांच व 14 अगस्त को हुई चेकिंग के दौरान आरपीएफ को 150 बोरी जर्दा बरामद करने में सफलता मिली थी. 14 अगस्त को हुए चेकिंग अभियान में हाजीपुर-बलिया (ट्रेन संख्या 55040) से आरपीएफ ने 90 बोरा जर्दा बरामद किया था,
लेकिन तब तक मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. हालांकि बाद में पड़ताल करने के बाद पता चला कि बुक कराने वाला शख्स नयी दिल्ली निवासी जुगल किशोर है. इसके बाद गत गुरुवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी. उक्त शख्स द्वारा माल माउथ फ्रेशनर के तौर पर नयी दिल्ली में बुक कराया गया था. आरपीएफ ने शक होने पर माल की जांच की, तो पता चला पैकेट में माउथ फ्रेशनर नहीं बल्कि जर्दा है. बहरहाल, मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद ही असलियत सामने आयेगी. इस बाबत सीनियर इंस्पेक्टर एसके बासु कहते हैं कि आमतौर पर इन धंधों में शामिल लोग फर्जी नाम से बुकिंग कराते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement