21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से पूर्व वार्ड सदस्य सहित तीन लोगों की मौत

रोते-बिलखते परिजन. सिंहाधार में डूबने से अरिहाना के पूर्व वार्ड सदस्य की मौत प्राणपुर व कुरसेला में डूबने से दो युवकों की गयी जान कटिहार : जिले में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना पंचायत में गहरे पानी में डूबने से वार्ड संख्या-14 […]

रोते-बिलखते परिजन.

सिंहाधार में डूबने से अरिहाना के पूर्व वार्ड सदस्य की मौत
प्राणपुर व कुरसेला में डूबने से दो युवकों की गयी जान
कटिहार : जिले में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना पंचायत में गहरे पानी में डूबने से वार्ड संख्या-14 के पूर्व वार्ड सदस्य हरिबोल मंडल की मौत हो गयी. वहीं प्राणपुर व कुरसेला में डूबने दो युवकों की जान चली गयी.
आजमनगर में पूर्व वार्ड सदस्य हरिबोल मंडल (65) पास के सिंहाधार में स्नान करने गये थे. इस दौरान फिसल कर गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग सिंहाधार पहुंचे और लाश को बाहर निकाला. घटना की सूचना मुखिया विजय केवट ने बीडीओ, सीओ व ओपी सालमारी को दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सरपंच जयप्रकाश केवट, वार्ड सदस्य छट्ठू केवट, उपसरपंच शंकर यादव व स्थानीय नारायण दीवाना, नंदकिशोर मंडल, उपेंद्र मंडल सहित आदि ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत के माधेनगर संथाली टोला निवासी संदीप हेम्ब्रम (27) पिता स्व रामचंद्र हेम्ब्रम की मौत शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा संथाली टोला के निकट कमला धार में डूबने से हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत संदीप हेंब्रम अपने ससुराल पीपरा संथाली टोला में रहता था. शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे वह स्नान करने के लिए कमला धार गया था. स्नान करने के दौरान ही फिसल कर वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. मुखिया रामलखन साह, मोहन चौबे, सुजीत ठाकुर सहित ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से पुलिस ने निकला. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी डूबने से मौत हुई या नहीं. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
कुरसेला थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव के पास जलियार धार में युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना शाम चार बजे के करीब बतायी गयी है. मृत युवक पंकज कुमार (18) पिता सुनील कुमार मंडल थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव का निवासी था. डूबे युवक का शव नदी से बरामद नहीं हो सका था. गोताखोर और जाल लगा कर शव को नदी से तलासने का प्रयास किया जा रहा था. सुनिल गांव से भैंस लेकर टपूवा बहियार खेत जा रहा था. भैंस काे जलियार धार पार करा कर वह किनारे छुटे गमछा को लेकर वापस नदी पार कर रहा था. इसी बीच जलियार धार के गहरे पानी में डूबने से वह लापता हो गया.
ग्रामीणों के जानकारी पर गोताखोरों व जाल लगाकर डूबे युवक को नदी में तलाशने का प्रयास किया जा रहा था. परिजन दुखद खबर से आहत होकर दहाड़े मार रो रहे थे. घर में कोहराम की स्थिति बनी हुई थी. निकट ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना सीओ कुरसेला को दे दी गयी है. मृतक कक्षा आठ का छात्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें