कटिहार : शहर में नो इंट्री का पालन नहीं हो रहा है. जिसके कारण बड़े वाहनों का प्रवेश बेरोकटोक हो रहा है. इससे जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. बुधवार की शाम करीब चार बजे शहर के महिला कॉलेज जाने वाली रोड की ओर से एक ट्रक कालीबाड़ी जाने वाली रोड पर आयी और वहीं ट्रक को घुमाने लगी.
फिर क्या था कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. उपर से नाला से निकाले गये कचरा को सउ़क को पर छोड़ दिये जाने की वजह से रोड पहले से आधी होकर रह गयी है उपर से बड़ी ट्रक के घुस जाने से कापुी देर तक जाम की समस्या लग गयी. सवाल उठता है कि शहर में सुबह 10 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. इसके बावजूद बड़े वाहन कैसे घुस जा रहा है. लोगों का कहना है कि ट्रेफिक पुलिस अपने काम की बजाय वसूली में मस्त रहती है. जिसके कारण बेहतर ढंग से शहर में बेराकटोक बड़े वाहन प्रतिदिन घुस कर लोगों को परेशान कर रहा है.