18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी बंद रहा इलाहाबाद बैंक

मामला विधायक द्वारा बैंक प्रबंधक को थप्पड़ मारे जाने का स्थानीय प्रशासन से न्याय के साथ सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं बैंक कर्मी कटिहार : बलरामपुर विधायक कामरेड महबूब आलम द्वारा इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन को उनके कार्यालय कक्ष में घुसकर थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा […]

मामला विधायक द्वारा बैंक प्रबंधक को थप्पड़ मारे जाने का

स्थानीय प्रशासन से न्याय के साथ सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं बैंक कर्मी
कटिहार : बलरामपुर विधायक कामरेड महबूब आलम द्वारा इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन को उनके कार्यालय कक्ष में घुसकर थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बैंक कर्मी सुरक्षा व्यवस्था एवं न्याय की मांग को लेकर काम पर नहीं लौटे हैं. सोमवार को चौथे दिन भी ग्वालटोली शाखा इलाहाबाद बैंक बंद रहा. शाखा प्रबंधक राकेश रंजन ने कहा कि मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है और प्रशासन इस और कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी ग्वालटोली में असुरक्षा का माहौल है. स्थानीय प्रशासन जब तक सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की जिम्मेवारी नहीं लेगा, बैंक का काम बंद रहेगा. इसके लिए हमारे उच्च अधिकारी भी प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं.
इस विषय में एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि ग्वालटोली में सुरक्षा का माहौल है. बैंक मैनेजर द्वारा सुरक्षा की मांग नहीं की गयी है. बैंक मैनेजर द्वारा अधिक सुरक्षा या अतिरिक्त गार्ड मांगने पर दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन द्वारा विधायक महबूब आलम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
बैंक के बंद रहने से हो रहा नुकसान : ग्वालटोली इलाहाबाद बैंक शाखा के प्रबंधक को विधायक द्वारा थप्पड़ मारने के बाद से बैंक बंद है. इससे स्थानीय ग्राहकों को जहां लेन देन का काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वही इससे बैंक को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक में पैसा जमा है. जरूरत है, लेकिन बैंक बंद रहने के कारण उसे निकाल नहीं पा रहे हैं. यही स्थिति जमा करने में भी हो रही है. स्थानीय लोगों ने शीघ्र बैंक में कार्य शुरू कराने की मांग की है. ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें