विधायक द्वारा बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने का मामला
Advertisement
होगी गिरफ्तारी या बेल
विधायक द्वारा बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने का मामला प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी नहीं होने से बैंक कर्मियों में नाराजगी कटिहार : बलरामपुर के विधायक कामरेड महबूब आलम द्वारा इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन को थप्पड़ मारने के बाद आबादपुर थाना में एसपी के हस्तक्षेप के एक दिन बाद प्राथमिकी दर्ज हो […]
प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी नहीं होने से बैंक कर्मियों में नाराजगी
कटिहार : बलरामपुर के विधायक कामरेड महबूब आलम द्वारा इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन को थप्पड़ मारने के बाद आबादपुर थाना में एसपी के हस्तक्षेप के एक दिन बाद प्राथमिकी दर्ज हो गयी. पर, गिरफ्तारी के लिए अब तक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है. अब बैंक कर्मियों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि गिरफ्तारी होगी या फिर बेल मिल जायेगी. बैंक कर्मियों के मन में इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
उन लोगों का कहना है कि इस तरह का कार्य कोई साधारण ग्राहक करता और शिकायत की जाती तो प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई होती है. परंतु एक दबंग विधायक द्वारा बैंक मैनेजर के कक्ष में घुसकर थप्पड़ मारने के बाद, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है. प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है, जो अराजकता को दर्शाता है. प्रबंधक श्री रंजन ने कहा कि हमें जनता की सेवा करने के लिए भेजा जाता है और इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो और उस पर पुलिस कार्रवाई न करें तो हम बैंक कर्मी कैसे कार्य करेंगे. उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि मन से भय समाप्त हो एवं पुलिस प्रशासन पर विश्वास बना रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement