बलिया बेलौन : महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि से लोगों की चिंता बढ़ते जा रही है. बाढ़ की स्थिति भयावह होते जा रही है. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि महानंदा नदी इतना विकराल रूप कभी धारण नहीं की थी. पहले बाढ़ का पानी तीन दिनों में घटने लगता था. लेकिन इस बार एक सप्ताह से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन चार दिन बाद भी स्थिति ऐसी ही रहेगी. महानंदा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है.
क्षेत्र के सिकोरना, जाजा, भर्री, तेतलिया, रिजवानपुर, तैयबपुर, शिकारपुर, शेखपुरा, भौनगर पंचायतों का सभी घरों में पानी प्रवेश कर गया है. लोग अब चौकी के ऊपर चौकी जोड़ कर किसी तरह पानी से बचने का उपाय कर रहे हैं. क्षेत्र के आधे से अधिक आबादी सुरक्षित स्थानों में किसी तरह पहुंची है. अभी भी हजारों लोग बाढ़ के पानी से घिरे है. वैसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रशासनिक तौर पर कुछ उपाय नहीं किये जाने से पीड़ित आक्रोशित है.
लोगों ने बताया कि प्रशासनिक तौर पर कुछ नाव की व्यवस्था केवल कागजी तौर पर किया गया है. भैंसबंधा, बेनीबाड़ी, माहीनगर, नाजीरपुर, मंझोक, सिकोरना, खुशहालपुर, डुमरिया, सिंघरा टोली, कुजीबना आदि गांव में एक भी नाव नहीं चल रही है.