कटिहार : लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जहां जिले में अफरातफरी है, वहीं दूसरी ओर शहर के शहीद चौक से जीआरपी चौक की ओर जाने वाली बेहद व्यस्त और मुख्य सड़क रेलवे ओवरब्रिज मंगल बाजार के समीप क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बरसाती पानी का बहाव होने से रेनकट के कारण यहां आठ-नौ फुट का बड़ा गड्ढा बन गया है. बता दें कि यह मार्ग बेहद व्यस्त मार्ग है और दिन हो या रात गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है.
ऊपर से देखने पर ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि यहां इतना गहरा गड्ढा है लेकिन नजदीक जाने पर ही पता चलता है कि यदि इस ओर कोई वाहन चालक आ जाये तो न सिर्फ सड़क नीचे की ओर धंस जायेगी बल्कि जान भी जा सकती है. जहां यह रेनकट हुआ है ठीक उसके किनारे बिजली का खंभा भी है जिसमें 33 हजार और 11 हजार वोल्ट की बिजली सप्लाई हो रही है. खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी है. ऐसे में शहरवासियों के लिए दोतरफा परेशानी सामने आ रही है. एक तरफ तो रेनकट के कारण बना सुरंग और दूसरी ओर बिजली का खंभा किसी भी वक्त हादसे को न्योता दे सकता है.