कटिहार : बुधवार को अभाविप के कार्यालय माधव निकेतन पानी टंकी चौक पर देश के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइलमैन डॉ अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर उनके तैल चित्र के ऊपर पुष्प अर्पित किये गये. संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
हेमंत मिश्रा ने कहा कि देश के अनमोल कोहिनूर को हमने 27 जुलाई के दिन ही खो दिया था और यह कमी देश को हमेशा खलेगी. रोहन सिंह ने कहा कि डॉ साहब का व्यक्तित्व अनुकरणीय है. चंदन चौबे ने कहा कि देश के प्रति उनका समर्पण भाव बेहद ही अनुकरणीय है. इस मौके पर विनय सिंह, सुबोध सिंह, काजल कुमारी, सलोनी कुमारी, दशरथ मंडल, अभिषेक वर्मा समेत कई अन्य मौजूद थे.