दिक्कत. बारिश बाद कटिहार से गेड़ाबाड़ी जाने वाली सड़क का बुरा हाल
Advertisement
पैदल चलना भी हो गया मुश्किल
दिक्कत. बारिश बाद कटिहार से गेड़ाबाड़ी जाने वाली सड़क का बुरा हाल शहर की सड़कों की वैसे ही स्थिति खराब थी, रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है. हालत यह है कि इन सड़कों पर बने गड्ढों में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन मुश्किल हो गया है. कटिहार : बरसात शुरू होने के […]
शहर की सड़कों की वैसे ही स्थिति खराब थी, रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है. हालत यह है कि इन सड़कों पर बने गड्ढों में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन मुश्किल हो गया है.
कटिहार : बरसात शुरू होने के साथ ही शहर की सड़कें जर्जर हो गयी है. सड़क पर वाहन दौड़ नहीं रहे बल्कि रेंगे रहे हैं. वही अधिकारी व जनप्रतिनिधि सड़क मरम्मत करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. कटिहार से गेड़ाबाड़ी जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग को एनएच 81 का दर्जा प्राप्त है. हाजीपुर में सड़क इतनी जर्जर हो गयी है, कि वाहनों को आवागमन में घोर परेशानी हो रही है. जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर की दूरी पर सड़क की स्थिति यह हो गयी है कि वहां सड़क में गढ्ढा है गढ्ढे में सड़क है यह पता करना मुश्किल हो गया है.
बारिश होने के बाद बड़े-बड़े गढ्ढे में पानी भर जाने के बाद उस पर वाहन चलने की बात तो दूर, पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. गौरतलब हो कि यह सड़क कटिहार वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण सडों में से एक है. इसी सड़क से होकर जिले के कोढ़ा, गेड़ाबाड़ी, फलका, समेली, बरारी, कुरसेला के साथ-साथ नवगछिया, भागलपुर सहित पश्चिम बिहार जुड़ता है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं होना कई सवालों को खड़ा करने के लिए काफी है. गौरतलब हो कि इस सड़क से होकर प्रतिदिन डीएम सहित तमाम पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों का आना जाना होता है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है. इसके अलावा आगे बढ़ने पर कोलासी से लेकर गेड़ाबाड़ी तक सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. कटिहार से गेड़ाबाड़ी तक 20 किमी सड़क की दूरी तय करने में 20 मिनट ही लगना चाहिए. सड़क जर्जर होने की वजह से वाहन दौड़ते नहीं बल्कि रेंगते हैं. 20 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लगता है. सबसे ज्यादा खराब हालत हाजीपुर, हृदयनगर, दिघरी, खेरिया, तीन पनिया आदि जगहों पर बड़े-बड़े गडढे बन गये हैं. यूं तो समय-समय पर इस सड़क पर मरम्मत का कार्य चलता है पर इससे आमजनों को कोई फायदा नहीं होता है.
जनप्रतिनिधि बने उदासीन : बदहाल सड़क पर आवागमन में जनप्रतिनिधियों को भी काफी परेशानी होती है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मति की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों में व्याप्क आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मति नहीं होने से आवागमन सहित अन्य कार्यों में घोर परेशानी होती है.
डेहरिया जाने वाली सड़क भी बदहाल
शहर के डेहरिया होते हुए एफसीआइ होते हुए मनिहारी रोड को जोड़ने वाली सड़क भी काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गयी है. बरसात से सड़क पर जलजमाव हो गया है. इसके कारण सड़क पूरी तरह से टूट गयी है. उस पर वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. शहर की कई अन्य सड़कों की भी स्थिति काफी खराब हालत में पहुंच चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement