Advertisement
दर्जनों गांवों में फैला बाढ़ का पानी
जिले की नदियों के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से शुक्रवार को दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जबकि दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी पहुंचने की वजह से पठन-पाठन बाधित हो गया है. गंगा व महानंदा नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर के बीच भीषण कटाव जारी है. कटिहार : अमदाबाद […]
जिले की नदियों के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से शुक्रवार को दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जबकि दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी पहुंचने की वजह से पठन-पाठन बाधित हो गया है. गंगा व महानंदा नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर के बीच भीषण कटाव जारी है.
कटिहार : अमदाबाद में एक विद्यालय नदी में विलीन होने की स्थिति में पहुंच चुका है, जबकि इस प्रखंड के अलावा प्राणपुर प्रखंड के कुछ विद्यालयों पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के प्रभारी सचिव संजीव कुमार सिन्हा, डीएम ललन जी व उप विकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने शुक्रवार को मनिहारी व अमदाबाद में कटाव व संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस बीच महानंदा नदी शुक्रवार को भी उफान पर रही.
गंगा व कोसी स्थिर हैं. हालांकि भीषण कटाव की वजह से कई गांव के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है. महानंदा व गंगा के घटते-बढ़ते जलस्तर के बीच बाढ़ का पानी एक दर्जन से अधिक गांवों में प्रवेश कर गया है. कदवा, प्राणपुर, अमदाबाद, बरारी, मनिहारी, कुरेसला आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
इसी प्रखंड के दर्जनों विद्यालय में भी पानी प्रवेश कर गया है. इससे विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित है. प्राणपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गजहर, ग्रामदेवती, भगत टोला का अस्तित्व संकट में है. वहीं इन गांवों के अलावा दतरंगा, खोजाटी हाट आदि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. अमदाबाद में एक विद्यालय गंगा नदी में विलीन होने के कगार पर पहुंच चुका है, जबकि कई गांव व विद्यालय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. हरदेव टोला से खट्टी तक 6.30 किलोमीटर में कटाव होने से लोगों में दहशत है. बाढ़ व कटाव को लेकर लोगों में अफरातफरी मची हुई है.
प्रावि खट्टी किसनपुर गंगा में विलीन
अमदाबाद.प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत में स्थित प्रावि खट्टी किसनपुर शुक्रवार को कटकर गंगा नदी में विलिन हो गया. गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. गंगा नदी द्वारा लगातार कटाव भी हो रहा है. कटाव से करीब दो सौ परिवार विस्थापित हो गये हैं.
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के सात भवन व दो शौचालय कटकर नदी में गिर गये है. दो रूम का भवन गिरने वाला है. वहीं शुक्रवार को गोधा मंडल, महेश मंडल, दिलीप मंडल, फकीर मंडल, माधव मंडल, लूटन मंडल, टिंकु लाला, प्रभात मंडल, भोला साह, युवराज मंडल, सुधीर रविदास, मनिक मंडल, विनोद मंडल, बलराम मंडल सहित करीब तीन दर्जन से अधिक परिवारों का घर द्वारा कटकर गंगा नदी में समा गया है.
महानंदा उफान पर
12 घंटे के भीतर महानंदा नदी का जलस्तर तीन स्थान पर लाल निशान पर कर चुका है. शेष स्थानों पर चेतावनी स्तर को पार कर लाल निशान तक पहुंचने के लिए बेताब है. इस अवधि में महानंदा में जलस्तर 03-15 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. महानंदा नदी झौआ में गुरुवार की शाम जलस्तर 31.98 मीटर था, जो शुक्रवार की सुबह बढ़कर 31.82 मीटर हो गया.
बहरखाल में 31.35 मीटर था, जो बढ़कर 31.50 मीटर हो गया. आजमनगर में जलस्तर 29.35 मीटर था, जो बढ़कर 29.50 हो गया. इन तीनों स्थानों पर महानंदा चेतावनी स्तर को पार कर गयी है. धबौल में 29.05 मीटर जलस्तर था, जो बढ़कर 29.20 मीटर हो गया. कुरसेला में जलस्तर 31.15 था,जो बढ़कर 31.20 मीटर हो गया. दुर्गापुर में 28.35 मीटर जलस्तर था, जो शुक्रवार की सुबह बढ़कर 28.45 मीटर हो गया. गोविंदपुर में जलस्तर 26.95 मीटर था, जो शुक्रवार की सवेरे बढ़कर 26.98 मीटर हो गया.
गंगा व कोसी स्थिर
गंगा नदी के जलस्तर में भी शुक्रवार को स्थिर रही. हालांकि गंगा नदी काढ़ागोला में लाल निशान पार कर गया है. यहां गंगा लाल निशान से 28 सेंटीमीटर उपर बह रही है. जबकि कोसी नदी कुरसेला रेलवे ब्रीज पर खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर उपर बह रही है.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी रामायणपुर में जलस्तर गुरूवार की शाम में 25.88 मीटर दर्ज किया गया था. जो शुक्रवार को सवेरे भी 25.88 मीटर रही. काढ़ागोला में गुरूवार की शाम 30.15 मीटर दर्ज की गयी थी, जो शुक्रवार की सुबह 30.15 मीटर रही. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रीज पर 30.95 मीटर जलस्तर दर्ज की गयी थी. जो स्थिर है.
वहीं बरांडी नदी एनएच-31 के डुम्मर के पास 30.22 मीटर दर्ज की गयी थी. जो शुक्रवार की सवेरे बढ़कर 30.25 मीटर हो गया. वहीं कारी कोसी के चैन संख्या 389 पर गुरूवार की शाम 29.15 मीटर थी. जो शुक्रवार की सवेरे भी 29.15 मीटर दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement