कटिहार : जिला मुख्यालय से गेड़ाबाड़ी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जन हो जाने से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. इस सड़क के हाजीपुर इलाके में रोड़ पूरी तरह जर्जर है. जगह-जगह रोड़ पर गड्ढे उभर आये हैं. जिसमें अभी वर्षात के मौसम में वर्षा का पानी जमा हो जाता है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
वहीं तीनपनिया भटवारा गांव के समीप सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है. वहीं खेरिया बाजार के समीप भी सड़क टूट-फूट गया है. हालांकि पथ निर्माण विभाग की ओर से समय-समय पर रिपेयरिंग का काम चलाया जाता है. लेकिन रिपेयरिंग होने के कुछ दिन बाद ही सड़क टूट जाता है. सड़क की जर्जरता के कारण रात तो रात दिन में भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.