बलरामपुर : बारसोई के तेलता ओपी क्षेत्र के बिजोल पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव में बुधवार को रेलवे लाइन से सटे कच्ची सड़क किनारे मकई भुट्टा के ढेर में छिपायी गयी अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तेलता ओपी प्रभारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व शव की पहचान करने का प्रयास किया. पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.
सूचना मिलने पर एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की. शव की पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बुधवार को ग्रामीण अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात युवती का हाथ नजर आया. शव को देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी खेत मालिक ने तेलता प्रभारी को दी.
सूचना मिलते ही एसडीपीओ, तेलता प्रभारी संदीप कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती की गला दबा कर हत्या किये जाने की आशंका है. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.