21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डाकघर से लीजिए गंगाजल

कटिहार : हर के न्यू मार्केट स्थित प्रधान डाकघर घर में सोमवार को भारत सरकार के द्वारा आम नागरिकों के लिए गंगा जल बिक्री शुरू की गयी. अब कोई भी व्यक्ति यहां से गंगा जल की खरीद कर सकता है. डाकघर के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि यह गंगा जल उत्तराखंड के ऋषिकेश व […]

कटिहार : हर के न्यू मार्केट स्थित प्रधान डाकघर घर में सोमवार को भारत सरकार के द्वारा आम नागरिकों के लिए गंगा जल बिक्री शुरू की गयी. अब कोई भी व्यक्ति यहां से गंगा जल की खरीद कर सकता है.

डाकघर के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि यह गंगा जल उत्तराखंड के ऋषिकेश व गंगोत्री से मंगाकर आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से मंगाये गंगा जल 200 एमएल मात्र 15 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा. 500 एमएल के लिये 22 रुपये में उपलब्ध है. अगर 200 एमएल का गंगा जल पैकिंग करा कर लेते हैं, तो इसके लिए 28 रुपये निर्धारित किया गया है. 500 एमएल के लिए पैकिंग शुल्क सहित 38 रुपये निर्धारित है.
गंगोत्री से मंगाये गये गंगा जल 200 एमल 25 रुपये तथा 500 एमल 35 रुपये में उपलब्ध है. यदि पैंकिंग शुल्क के साथ लेते हैं, तो 200 एमएल का 38 रुपये तथा 500 एमएल के 51 रुपये देय होगा. इस अवसर पर शंभु कुमार सिंह, उत्पल सरकार, अमित कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि डाक कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें