शहर के अतिक्रमण व जलजमाव के मुद्दे पर डीएम ने की मैराठन बैठक
Advertisement
जलजमाव से मुक्ति के लिए बनेगा मास्टर प्लान
शहर के अतिक्रमण व जलजमाव के मुद्दे पर डीएम ने की मैराठन बैठक कटिहार : नगर निगम के सभागार में रविवार की देर शाम तक जिला पदाधिकारी ललन जी ने शहर के अतिक्रमण व जलजमाव के मुद्दे को लेकर मैराथन बैठक की. बैठक में नगर निगम के मेयर विजय सिंह, डिप्टी मेयर मंजूर खान, नगर […]
कटिहार : नगर निगम के सभागार में रविवार की देर शाम तक जिला पदाधिकारी ललन जी ने शहर के अतिक्रमण व जलजमाव के मुद्दे को लेकर मैराथन बैठक की. बैठक में नगर निगम के मेयर विजय सिंह, डिप्टी मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकूर, एसडीओ सुभाष नारायण सहित कई अधिकारी व निगम पार्षदों ने हिस्सा लिया. बैठक देर शाम तक चली इस बैठक में मुख्य रूप से शहर के जल निकासी के स्थायी समाधान को लेकर वार्ड पार्षदों से सुझाव मांगा गया.
दूसरी तरफ शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विचार विमर्श किया गया. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुये नगर आयुक्त श्री ठाकूर ने बताया कि शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिये सभी पार्षदों से सुझाव मांगा गया. पार्षदों के सुझाव को समेकित रूप से तैयार कर बुडको पटना को भेजा जायेगा.
पटना से विशेषज्ञ का एक टीम आकर कटिहार शहर से जल निकासी को लेकर मास्टर प्लान तैयारी किया जायेगा. बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा हुयी. खासकर शहर के किनारे बिजली और टेलिफोन पोल की वजह से सड़क के छोटा हो जाने से लोगों को हो रही परेशानी पर चर्चा हुयी तथा ऐसे पोल को हटाने के लिये पहल पर बल दिया गया. साथ ही सड़क किनारे बने नाला पर अनाधिकृत रूप सीढ़ी व दुकान को भी हटाने का निर्णय लिया गया है.
इसकी वजह से भी जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं शहर को हर हाल में चरणबद्ध रूप से अतिक्रमण मुक्त कराने पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में डीएम ने कहा कि मास्टर प्लान बनाकर शहर को स्थायी रूप से जलजमाव से मुक्ति दिलायी जायेगी. उन्होने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये भी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement