18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारों को ऋण देने में स्टेट बैंक पोठिया शाखा फिसड्डी

कटिहार : बीएलबीसी बैठक का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फलका शाखा में किया गया. अध्यक्षता एलडीएम बीपी कुशवाहा ने की. बैठक में प्रखंड के सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक के दौरान सभी बैंक शाखाओं को एलडीएम ने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक क्रेडिट प्लान के तहत लक्ष्य का निर्धारण […]

कटिहार : बीएलबीसी बैठक का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फलका शाखा में किया गया. अध्यक्षता एलडीएम बीपी कुशवाहा ने की. बैठक में प्रखंड के सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक के दौरान सभी बैंक शाखाओं को एलडीएम ने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक क्रेडिट प्लान के तहत लक्ष्य का निर्धारण किया, जिसकी शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए अभी से लग जाने की बात एलडीएम ने कही. फलका प्रखंड के लिए कुल 64.54 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में जीविका के भी प्रतिनिधि उपस्थित थे.

उन्होंने जीविका के तहत प्रेषित आवेदनों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि लंबित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र कर लिया जाये. इसकी समीक्षा 18 जुलाई को उच्चस्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी द्वारा की जानी है. बैठक के दौरान प्रखंड की साख जमा अनुपात की समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया की प्रखंड का कुल सीडी रेसियो मात्र 44.99 प्रतिशत है, जबकि जिला का यह प्रतिशत 57.98 प्रतिशत है.

सबसे कम भारतीय स्टेट बैंक, पोठिया (20.17 प्रतिशत) और पंजाब नेशनल बैंक बरेटा का (31.62 प्रतिशत ) है. बैठक में कहा गया कि सीडी रेसियो से पता चलता है की स्थानीय लोगों की जमा राशि में से कितनी राशि का ऋण स्थानीय लोगों को दिया गया है. बैठक में नाबार्ड के डीडीएम अमित कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने कृषि क्षेत्र में बैंक ऋण का बढ़ावा देने के लिए केवल फसली ऋण पर निर्भर न रहकर अन्य ऋण जैसे सौर ऊर्जा से चलने वाला यंत्र (पंपिंग सेट), डेयरी, पौल्ट्री, बायो गैस संयंत्र, मछली पालन आदि के लिए भी बैंक ऋण सुलभ कराने को कहा गया. निदेशक एसएस सिंह ने कहा की बीपीएल परिवार के युवक-युवतियों को उनके संस्थान में निःशुल्क रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाता है. अतः अपने-अपने इलाके से अधिक अधिक संख्या में ऐसे लोगों को नामित करें, जिससे कि उन्हें रोजगार उन्मुखी गाय पालन, सिलाई, कढ़ाई, पापड़, बड़ी बनाना, आचार बनाना, मोबाइल मरम्मत आदि प्रशिक्षण दे कर उनके जीवन स्तर में आर्थिक सुधार लाया जा सके. बैठक में भारतीय स्टेट बैंक की फुल्डोभी और पोठिया शाखा, पंजाब नेशनल बैंक की बरेटा शाखा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की दोनों शाखाएं और सेंट्रल बैंक की फलका और भांगहा शाखा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें