शहीद चौक . जाम की समस्या से लोग त्रस्त
Advertisement
ऑटो की वजह से लगता है जाम
शहीद चौक . जाम की समस्या से लोग त्रस्त जाम की लगातार समस्या के कारण ही शहर से दूर मिरचाईबाड़ी सहायक थाना के निकट बस स्टैंड को ले जाया गया है, लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है. कटिहार : शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन विकराल होती […]
जाम की लगातार समस्या के कारण ही शहर से दूर मिरचाईबाड़ी सहायक थाना के निकट बस स्टैंड को ले जाया गया है, लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है.
कटिहार : शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन विकराल होती जा रही है. जाम की समस्या लचर ट्रैफिक व्यवस्था के कारण प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है. गत शुक्रवार की ही बात करें, तो शहीद चौक पर भीषण जाम लग गया. इस जाम की वजह से शहीद चौक से ओवरब्रिज, मंगलबाजार, एमजीरोड, सदर अस्पताल रोड सहित अन्य सड़क भी जाम के चपेट में आ गये. सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गये. जाम को हटाने में घंटों का वक्त लग गया.
दरअसल जाम की विकराल समस्या को दूर करने की दिशा में पुलिस-प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन, जनप्रतिनिधि सभी उदासीन बने हुए हैं. जाम की लगातार समस्या के कारण ही शहर से दूर मिरचाईबाड़ी सहायक थाना के निकट बस स्टैंड को ले जाया गया है, लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है. पहले शहीद चौक पर जाम की समस्या अधिक उत्पन्न होती थी. अब तो हालत यह है कि शहीद चौक के अलावा मिरचाईबाड़ी में भी जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
कैसे मिलेगी जाम से मुक्ति : शहीद चौक पर जाम की समस्या से तभी निजात मिलेगी, जब ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी. सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ऑटो वालों से वसूली करती है. यही वजह है कि ऑटो को शहीद चौक जैसे व्यस्ततम सड़क के दोनों ओर खड़ा करने दिया जाता है. इसके अलावा फुटपाथ पर लगने वाले दुकानों से भी वसूली कर दुकान लगाने की छूट दी जाती है. यदि ट्रैफिक पुलिस ईमानदारी से काम करने लगे, तो शहर में एक मिनट भी जाम नहीं लगेगा.
पहले तो यह कहा जाता था कि बस स्टैंड होने की वजह से बड़ी-बड़ी बसें शहर में प्रवेश करती हैं और निकलती हैं. इसके कारण जाम लगता है, लेकिन अब तो ऐसी कोई बात नहीं है.
सड़क पर ही खड़े होते हैं ऑटो
शहीद चौक पर जाम लगने की मुख्य वजह ऑटो का सड़क पर लगना है. सुबह से लेकर रात तक यहां ऑटो लगे रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस की सह पर ऑटो वाले खुलेआम ऑटो को खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाते-उतारते हैं. शहर में सैकड़ों की तादाद में ऑटो का परिचालन होता है. ऑटो के लिए स्टैंड नहीं होने के कारण सभी ऑटो वाले पैसेंजर को बैठाने के लिए यहां ऑटो खड़ा करते हैं. इसके अलावा मिरचाईबाड़ी से शहर में आने वाले ऑटो भी ओवरब्रिज पर एक लाइन से खड़े रहते हैं.
इसके कारण दोनों ओर ऑटो से सड़क पटी रहती है. हालत यह हो जाती है कि सड़क पर वाहनों के चलने के लिए काफी कम जगह बचता है. ऐसे में दोनों ओर से वाहनों के आने की वजह से जाम लग जाता है. एक बार जाम लगने के बाद घंटों तक जाम लगा रहता है.
ओवरब्रिज पर वाहन लगा कर मार्केटिंग करते हैं लोग
शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से चार पहिया से चलने वाले लोग अपने वाहनों को ओवरब्रिज पर ही खड़ा कर मार्केटिंग करने जाते हैं. वैसे तो पूरे दिन ओवरब्रिज पर वाहन लगते हैं, लेकिन शाम के वक्त इसकी संख्या में इजाफा हो जाता है. इसकी वजह से भी ओवरब्रिज व शहीद चौक जाम की चपेट में रोज आता है. ट्रैफिक पुलिस वाहनों को देख कर भी अनजान बनी रहती है. इसका खामियाजा वाहन चालकों, राहगीरों को उठानी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement