18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी व गंगा के तेवर देख सहमे

पिछले 24 घंटे में महानंदा नदी के कुछ स्थानों पर जलस्तर में कमी पायी गयी है, जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. 24 घंटे के दौरान इन दोनों प्रमुख नदियों में 5 से 10 सेंटीमीटर तक जलस्तर में वृद्धि हुई है. कटिहार : पिछले 24 घंटे से बारिश […]

पिछले 24 घंटे में महानंदा नदी के कुछ स्थानों पर जलस्तर में कमी पायी गयी है, जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. 24 घंटे के दौरान इन दोनों प्रमुख नदियों में 5 से 10 सेंटीमीटर तक जलस्तर में वृद्धि हुई है.

कटिहार : पिछले 24 घंटे से बारिश नहीं हुई है. इसके बावजूद जिले की प्रमुख नदियों के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से नदी किनारे बसे गांव के लोग दहशत में हैं. कई तटबंधों पर कटाव का खतरा बरकरार है.

हालांकि होमगार्ड द्वारा तटबंधों की लगातार चौकसी की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान महानंदा नदी के कुछ स्थानों पर जलस्तर में कमी तो कुछ स्थानों में जलस्तर में वृद्धि आंकी गयी है. गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. महानंदा तटबंध के कई स्थानों पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार, झौआ-लाभा महानंदा के दायां तटबंध पर कटाव का खतरा बना हुआ है.

गंगा व कोसी उफान पर : पिछले कई दिनों से गंगा व कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को भी इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी. गंगा नदी के रामायणपुर में गुरुवार की शाम जलस्तर 23.37 मीटर था, जो शुक्रवार की सुबह बढ़कर 23.41 मीटर हो गया. काढ़ागोला में 12 घंटे के दौरान 10 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा. गुरुवार की शाम यहां जलस्तर 26.87 मीटर था, जो शुक्रवार की सुबह 26.97 मीटर हो गया. कोसी नदी के कुरसेला ब्रिज पर जलस्तर 27.85 मीटर दर्ज किया गया था, जो बढ़कर 27.91 मीटर हो गया. बारंडी नदी के एनएच-31 डुम्मर के पास जलस्तर स्थिर है. यहां का जल स्तर 27.29 मीटर दर्ज किया गया.

झौआ-लाभा-महानंदा तटबंध पर दबाव

जानकारी के मुताबिक, महानंदा के दायें तटबंध पर कई स्थानों पर कटाव का खतरा बना हुआ है. शुक्रवार को झौआ-लाभा-महानंदा के दायां तटबंध के चैन संख्या 880 के स्पर का डाउन स्ट्रीम में बने दूसरे व तीसरे लुप में स्लोपिंग बेडावार का कार्य कराया जा रहा है. इस स्थान पर पानी का दबाव बना हुआ है. सुरक्षा दृष्टिकोण से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा यह काम कराया जा रहा है. वहीं धबौल, दुर्गापुर व चौकिया पहाड़पुर आदि कई स्थानों पर भी कटाव का दबाव बना हुआ है. नदियों के बढ़ते जलस्तर व कटाव के खतरे का देखते हुए तटबंध व नदी के किनारे बसे गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव

स्थानीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महानंदा नदी के कुछ स्थानों पर जलस्तर में कमी पायी गयी है, जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. 24 घंटे के दौरान इन दोनों प्रमुख नदियों में 5 से 10 सेंटीमीटर तक जलस्तर में वृद्धि हुयी है. हालांकि बारंडी नदी फिलहाल स्थिर है.

महानंदा नदी के झौआ में गुरुवार की शाम 29.76 मीटर जलस्तर था, जो शुक्रवार की सुबह घटकर 29.74 मीटर हो गया. बहरखाल में 29.45 मीटर जलस्तर था, जो घटकर 29.40 मीटर हो गया. इसी नदी के आजमनगर में जलस्तर स्थिर है. यहां 24 घंटे के दौरान जलस्तर 27.60 मीटर पर रुका हुआ है. धबौल में 10 सेंटीमीटर जलस्तर में कमी आयी है. गुरुवार की शाम यहां का जल स्तर 27.30 मीटर था, जो शुक्रवार की सुबह घटकर 27.20 मीटर हो गया. कुरसेला में जलस्तर में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है. यहां का जल स्तर 29.20 दर्ज किया गया था, जो बढ़कर 29.23 मीटर हो गया. दुर्गापुर में भी जलस्तर स्थिर है. यहां 26.45 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया. गोविंदपुर में भी यही स्थिति रही. यहां का जलस्तर 24.95 मीटर दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें